*दिल्ली एमसीडी मेयर चुनावों में आम आदमी पार्टी के साथ साथ सत्य की जीत हुई-चित्रा सरवारा*
*आम आदमी पार्टी से डॉ. शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली एमसीडी मेयर*
*अम्बाला छावनी*:- दिल्ली एमसीडी के मेयर पद के लिए आम आदमी की प्रत्याशी डॉक्टर शैली ओबेरॉय की जीत की खुशी में बुधवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अम्बाला छावनी में निर्मल सिंह जी के निवास पर इकठ्ठा होकर जश्न मनाया।
आप की नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी जीत है, बीजेपी ने खूब दबाने की कोशिश करी पहले जून में चुनाव होना था इन्होंने एक्ट में बदलाव लाकर चुनाव में देरी करवाई गई।दिसंबर में चुनाव होने के बाद जब आम आदमी पार्टी जीत गई, फिर उन्होंने सदन में बाधा डालकर मेयर नहीं बनने दिया। आखिर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज चुनाव संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पहली बार महिला मेयर मिली है।बीजेपी की गुंडागर्दी की हार हुई है और जनता की जीत हुई है। आनेवाले समय में हरियाणा में भी इसी तरह गुंडा राज खत्म कर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर भ्रष्ट तंत्र से मुक्ति दिलाएगी।
आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ओबरॉय के चुने जाने पर चित्रा ने बताया शैली ओबरॉय की जीत की खबर आने पर सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता और देश की जनता आज विश्वास से भरे हुए हैं। आज न्याय प्रणाली ने देश को विश्वास दिलवाया है कि कि हमेशा सच की जीत होती है। बीजेपी के पुर जोर ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी कैंडिडेट रेखा गुप्ता को 116 मत प्राप्त हुए और आप पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबरॉय को 150 मत मिले इसके साथ डिप्टी मेयर अली मोहम्मद इकबाल को पक्ष में 147 वोट मिले।
चित्रा ने कहा की देश में लोकतंत्र द्वारा चुनी हुए सरकार और नुमाइंदों का हाइजैक होना एक दुखद बात है पर जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से ये बात आम बात बन गई है I दिल्ली चुनाव में एक बार लगा कि कहीं असंवैधानिक ऐक्ट ही ना हाइजैक हो जाएं I कोर्ट से मिली राहत आज ना केवल आम आदमी पार्टी के लिए है, परंतु सम्पूर्ण देश वासियों के लिये भी है I
आने वाले दिनों में भाजपा को चुनौती यही जनता देगी जिसके फैसले को भाजपा अपने पैरों में रौंदते देर नहीं लगाती अगर वो भाजपा के विपरीत जाता हो