अम्बाला :-6 मार्च
पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में प्रजातंत्र को समाप्त करके तानाशाही शासन चला रही है । समाज का कोई भी व्यक्ति यदि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जुबान खोलता है तो उसकी जुबान बंद करने के लाठी का प्रयोग किया जाता है और झूठे मुकदमे दर्ज करके जेल में बंद कर दिया जाता है। देश के हज़ारों शहीदों की कुर्बानियों से आज़ाद हुये भारत को पुर्व सरकारों ने प्रजातांत्रिक तरीके से चलाकर विकास की राजनीति की है लेकिन भाजपा का शासन आने के बाद तानाशाही तरीके से सरकार चलाई जा रही है।
मलौर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अम्बाला विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोडो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि जब देश का किसान अपनी फसल के लिये उचित मूल्य की मांग को लेकर संघर्ष करता है तो उनकी आवाज को दबाने के लाठियां,वाटर केनर और आँशु गैस के गोले चलाये जाते है । किसानों की मांगों को पूरा करने की बजाय उनपर मुक़द्दमे दर्ज किये जाते है ।यही सलूक कर्मचारी वर्ग के साथ किया जाता है। भाजपा ने 2014 में सत्ता हासिल करने के लिये कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने जैसे लुभावने वायदे किये थे। वेतनमान देना तो दूर सरकार बनने पर सरकारी क्षेत्र के रोजगार ही समाप्त कर दिये और पूरा तंत्र प्राइवेट कर दिया ।कर्मचारियों द्वारा पुरानी पैंशन योजना बहाल करने की मांग पर भी टालमटोल किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर पुरानी पैंशन योजना को बहाल किया जायेगा।
जनप्रतिनिधियों द्वारा जब लोकतांत्रिक हकों की मांग की जाती है तो न केवल उन पर लाठियां बरसाई जाती है बल्कि झूठे मुकदमे दर्ज करके उनकीआवाज़ को दबाया जाता है ।उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरपंचों पर दर्ज किये गए मुक़द्दमे तुरंत वापिस ले और जनप्रतिनिधियों की जायज को तुरंत पूरा करे ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पंचायतें ग्रामीण विकास के कार्य करवा सके ।उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है औऱ केवल झूठी घोषणाएं करके लोगोँ को गुमराह कर रही है। महँगाई से समाज का हर वर्ग दुखी है । भ्र्ष्टाचार चर्म पर है किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नही होता ।जनता परेशानी में खून के आंसू बहा रही है और विधायक, मंत्री ,सांसद सभी सरकारी संपत्ति को लूटने में मग्न है।