महंगाई की मार, देश की जनता करे हाहाकार
बीजेपी के 10 सालों के कार्यकाल में बेहिसाब बढ़ती महंगाई जनता के साथ अन्याय है और सरासर धोखा है। मगर सरकार महंगाई का ‘म’ तक बोलने को तैयार नहीं है ज़िम्मेदारी लेकर उस पर काबू पाना तो बहुत दूर की बात है। महंगाई पर राजनीती नहीं बल्कि उसे दूर करने व उस पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उपरोक्त शब्द हरियाणा कांग्रेस मैनीफैस्टो कमेटी के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने आज हर्बल पार्क अम्बाला में लोगों से चर्चा करते हुए कहे। जैन ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा। ” तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया, कुछ खर्च हुआ दवाई पर। थोड़ा-बहुत लेन-देन पर हुआ, बाकी खर्च हुआ बच्चों की पढ़ाई पर। फिर मोहताज हो गया पाई पाई पर, और क्या बोलूं महंगाई पर”! क्या खरीदें… कितना खरीदें… हर सामान की कीमत में जैसे आग लगी हुई है! जैन ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में कॉरपोरेट घरानों का पेट भरने का काम किया है। मोदी का अमृतकाल आम जन के लिए जी का जंजाल बन चुका है। आज के दौर में महंगाई ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घर का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है। मेवा मलाई तो छोड़ ही दीजिए, आज आम जनता को दूध और सब्जी तक नसीब नहीं है। राशन-दाल से लेकर सब्जियों समेत रोजमर्रा के सामानों की कीमतें आसमान छू रही है। नमक-तेल जैसे बेहद जरूरी चीजों की कीमतें मोदी राज में कई गुना तक बढ़ गई है। जैन ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी के शासनकाल के दौरान वस्तुओं की कीमत में बेतहाषा वृद्धि हुई है। कांग्रेस के समय में 2014 में पेट्रोल की क़ीमत 70 रूपये लीटर थी, जो आज लगभग 110 रूपये लीटर है। पहले डीज़ल की क़ीमत 55 रूपये लीटर थी, जो कि आज 94 रूपये लीटर है। कांग्रेस शासनकाल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत मात्र 414 रूपये थी, जो कि आज लगभग 820 रूपये है। 2014 में CNG की क़ीमत 38 रूपये प्रति किलो थी, जो आज 92 रूपये प्रति किलो है। 2014 में आटा 21 रुपये प्रति किलो पर था, जो आज 60 रूपये प्रति किलो है। 2014 में चावल 29 रुपये प्रति किलो पर था, जो आज 125 रूपये प्रति किलो है। 2014 में दूध के दाम 36 रुपये प्रति लीटर पर थे, जो आज 63 रूपये प्रति लीटर है। 2014 में अरहर दाल 75 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी, जो आज 135 रूपये प्रति किलो है। 2014 में सरसों का तेल 90 रुपये प्रति किलो पर था, जो आज 220 रूपये प्रति किलो है। उन्होंने कहा कि आज आमजन से जुड़ी हर चीज महंगाई का आसमान छू रही है। आज रेल यात्रा काफी महंगी हो चुकी है। तन ढंकने का कपड़ा महंगा है। बच्चों का दूध महंगा है। रोटी का आटा, दाल-नमक, साबुन-तेल, टूथपेस्ट और बिस्कुट, शक्कर और चायपत्ती आदि रोजमर्रा के काम की वस्तुऐं महंगी है। जैन ने कहा कि मोदी सरकार सपष्टीकरण दें कि कब तक चलेगा जनता पर महंगाई का चाबुक ! आज देश का हर नागरिक कह रहा है “महंगाई का हिसाब दो, हमारे विकास का जवाब दो”