अम्बाला, 2 जून
अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शुक्रवार को गांव नन्यौला में 68 लाख रूपये की लागत से तैयार की गई परियोजनाओं का उदघाटन करते हुए ग्रामीणों को इसकी सौगात देने का काम किया। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का फूल-मालाओं से भव्य अभिनंदन किया।
श्री गोयल ने इस मौके पर ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों को करवाकर लोगों का विश्वास जीतने का काम किया गया है। सभी जगहों पर समान रूप से विकास रूपी पहिया निरंतरता में जारी है। कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहंी है। उन्होने यह भी कहा कि अम्बाला शहरी विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले आठ वर्षों निरंतरता में विकास कार्योंं को अमलीजामा पहनाते हुए लोगों को यह परियोजनाएं लोकार्पित की जा रही हैं। गांव नन्यौला में भी विकास कार्यों को तेजी से करवाने का काम किया गया है। उन्होने यह भी कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत अनेको ऐसे विकास कार्य शामिल है जोकि पूर्व की सरकारों के समय में लम्बित थे उन्हें भी पूरा करवाने का काम किया गया है।
श्री गोयल ने शुक्रवार को नन्यौला गांव में 15 लाख रूपये की लागत से दक्ष प्रजापति चौपाल का, 15 लाख रूपये की लागत से धीमान चौपाल का, 8 लाख रूपये की लागत से अनुसूचित जाति की चौपाल का व 8 लाख रूपये की लागत से कब्रिस्तान की दीवार व रास्ते के निर्माण का उदघाटन कर ग्रामीणों को इसकी सौगात दी। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी ग्रामीणों द्वारा जो भी कार्य बताए जायेंगे उन्हें भी चरणबद्ध तरीके से करवाने का काम किया जायेगा।
इस मौके पर नन्यौला सरपंच राजु, मंडल अध्यक्ष गुरचरण सिंह, बाबा खेमचंद, डा0 सुषमन शर्मा, इंद्रजीत कांडा, नरेश मित्तल, डा0 उज्जागर सिंह, सुमंत कालड़ा, विनोद सिंगला, प्यारा सिंह, जगमाल सिंह, सर्वजीत सिंह, दलबीर सिंह, अधीक्षक अभियंता के.एस. भोरिया, कार्यकारी अभियंता सर्वजीत सिंह, एसडीओ गौतम के साथ-साथ गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment