अम्बाला, 20 जुलाई: –
अम्बाला में मेरी उडारी लेडिस क्लब ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये आगे आ कर एक मिसाल कायम की है। मेरी उडारी लेडिस क्लब की सदस्यों ने पहले तो एक जुट होकर सूखा राशन इकठा किया और फिर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम से बाढ़ पीडि़त जरूरतमंद लोगों का डाटा लेकर उनके घर घर जा कर उन्हें सूखा राशन उपलब्ध कराया।
गत दिनों भारी वर्षा व जलभराव के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जन जीवन भी प्रभावित हुआ था। ऐसी मुश्किल की घडी में अंबाला के मेरी उडारी लेडिस क्लब ने मदद के लिएअपने हाथ आगे बढ़ाये और रेड क्रास सोसाइटी से संपर्क साधा। रेड क्रास सोसाइटी ने उन्हें ऐसे इलाकों की जानकारी दी जहाँ पर खाद्य सामग्री व अन्य सामान की बेहद आवश्यकता थी। मेरी उडारी लेडिस क्लब की सदस्यों ने मिल जल कर सूखा राशन इकठा किया और अंबाला छावनी की टांगरी नदी के आसपास बने उन घरों में पहुँचाया, जहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। मेरी उडारी लेडिस क्लब की महिलाओं ने खुद अपने हाथों से घर घर जा कर जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। रेड क्रास सोसाइटी की सेक्रेटरी विजय लक्ष्मी ने महिलाओं के इस कदम को खूब सराहा और कहा की महिलाओं की ये पहल औरों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है।
मेरी उडारी लेडिस क्लब की चेयरपर्सन अमनप्रीत कौर ने एक साल पहले ही शहर की महिलाओं को इकठा कर के इस क्लब की शुरुआत की थी। इस क्लब का मकसद सेवा के साथ साथ महिलाओं को एक जूट कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। अंबाला में आई अक्समात प्राकृतिक आपदा से लोगों को बाहर निकालने के लिए क्लब की सभी सदस्यों ने मिलजुल कर इसमें अपना योगदान दिया और घर घर जा कर सिर्फ उन लोगों तक राशन पहुंचाया जिन्हें वास्तव में ही इसकी जरूरत थी।
अम्बाला छावनी के टांगरी बंधे पर जिस तरह से महिलाओं ने खुद आगे बढ़ कर अपने हाथों से घर घर जा कर राशन बांटा उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। मेरी उडारी लेडिस क्लब ने आगे आकर जरूरतमंदों को राशन बांटा इसके लिए वह उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
Leave a comment