21 जून को अम्बाला पुलिस लाईन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा जिलास्तरीय कार्यक्रम
अम्बाला 19, जून- डीसी डॉ. शालीन ने आमजन से आह्वान किया है कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बढ़-चढक़र हिस्सा लें। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अम्बाला शहर के पुलिस लाईन ग्राउंड में किया जाएगा। डीसी डॉ. शालीन बुधवार को योग दिवस की रिहर्सल के बाद बोल रहे थे।
सर्वप्रथम पुलिस लाईन ग्राउंड से योग दिवस को लेकर मैराथन की शुरूआत की गई। इसके पश्चात डीसी डॉ. शालीन ने दीप प्रज्जवलित करके रिहर्सल का शुभारंभ किया। उन्होंने योग शाधकों के साथ योगासन एवं प्राणायाम भी किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून को अम्बाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन ग्राउंड, अम्बाला शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएंगा। इसके अतिरिक्त 6 ब्लॉक में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग व ब्रह्मकुमारी संस्था, पंतंजलि, नेहरू युवा केन्द्र, भारतीय योग संस्थान व अन्य विभागों के लोग हिस्सा लेंगे।
स्वस्थ शरीर ही हमारे जीवन की असली पूंजी- डीसी डा0 शालीन
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि हमारा स्वस्थ शरीर ही हमारे जीवन की असली पूंजी है, हमें इसें बनायें रखने के लिए नियमित रूप से योग व प्रणायाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन पद्धति ही नही बल्कि एक अच्छा स्वस्थ जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि सभी को प्राणायाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगा करने से हमारा शरीर स्वस्थ ही नही रहता बल्कि इसके साथ- साथ मानसिक बल भी मिलता है और विचारों में सुदृढता आती है।
इस अवसर पर एडीसी अपराजिता, एसडीम अम्बाला सिटी दर्शन कुमार, सीटीम विश्वजीत सिंह, सीईओं नवीन आहुजा, डीएसपी रमेंश कुमार, डीएओ शशीकांत शर्मा, डीईओ सुरेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश कुमार, जिला खेल अधिकारी डा0 प्रवीन कुमार, डिप्टी सीएमओ बलविन्द्र कौर, आयुष से नीरू अग्रवाल, भारती योग संस्थान से विशाल वर्मा, नेहरू युवा केन्द्र से हर्षदीप के साथ- साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।