चण्डीगढ़ 15 सितम्बर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज पवित्र नगरी अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर (दरबार साहिब) में मत्था टेकने के बाद जलियांवाला बाग में शहिदों को नमन किया और वाघा बोर्डर का दौरा कर सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पवित्र नगरी अमृतसर में पहुंचकर वे धन्य हो गये हैं और स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सिख धर्म का क्षेत्रवाद, जाति-पाति व साम्प्रदायिक भेदभाव को मिटाने और समाज को एक-सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सभी सिख गुरुओं ने प्यार-प्रेम, समता और भाईचारे का संदेश दिया है। श्री गुरु नानक देव जी ने अनमोल वचनों में प्रत्येक मनुष्य को ज्ञान, शांति, आध्यात्मिकता, सद्गुण, समानता, अच्छाई और प्रेम तथा सफलता की सीख दी है।
– हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पवित्र नगरी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (दरबार साहिब) में मत्था टेकते हुए।

Menschen Bestimmungen sind extrem mehrdeutig, was bedeutet,
dass einige vielen Casinos nicht Lassen Uns Menschen bis teilnehmen in ihrem Aktivitäten.
Its such as you learn my thoughts! You seem to know a lot approximately this, like you wrote the book in it or something. I feel that you can do with a few percent to power the message house a bit, but instead of that, this is fantastic blog. An excellent read. I will certainly be back.