आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा की ओर से ऋषि बोधोत्सव के उपलक्ष्य मे सोहन लाल डीएवी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन अम्बाला शहर मे 06-02-2023 को हवन यज्ञ प्रतियोगिता आयोजित की गई I जिसमे मुरलीधर डी ए वी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने निम्नलिखित पुरस्कार प्राप्त किये I
चुनमुन ग्रुप मे छात्र आराध्य, कीर्ति, श्रेया एवं छात्र यशिल ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया I जूनियर ग्रुप मे छात्र वीरजीत, अनमोल, विष्णु एवं वैभव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया I सीनियर ग्रुप मे उन्नति, यश, आदित्य एवं भार्गव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया I
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र विज (अध्यक्ष योगा फेडरेशन) थे I उन्होंने छात्रों को सम्मान पत्र एवं मैडल देकर प्रोत्साहित किया I इस कार्यक्रम की तैयारी श्रीमती चंद्र मोहिनी के निर्देशन मे की गई I प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने बच्चो को सम्मानित किया व बधाई दी एवं उन्हें भविष्य मे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया I

Leave a comment