अम्बाला, 20 फरवरी:-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे वल्र्ड डे आफ सोशल जस्टिस के उपलक्ष मे कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया, जिसमे जन साधारण को जिला समाज कल्याण विभाग व जिला कल्याण विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने उपस्थित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान बताए। मौका पर सुश्री ज्योति कौशल, पैनल अधिवक्ता ने उपििस्थत लोगों को मध्यस्ता के बारे जानकारी दी और मध्यस्ता के लाभो से अवगत करवाया। मौके पर प्रोजेक्ट बेटिया: ’जस्टिस फ ॉर वूमन’ के अंतर्गत 8 जरूरतमंद परिवारों को सुश्री प्रज्ञा, स्वयंसेवी के सौजन्य से राशन कीट प्रदान की गई। साथ ही सुधारगृह, अम्बाला मे रह रहे ज्यूविनायलों के लिए सुश्री सुमनदीप कौर, पैनल अधिवक्ता व सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत, अम्बाला द्वारा कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया व सुश्री प्रज्ञा, स्वयंसेवी के सौजन्य से ज्यूविनायलों को दूध प्रदान किया गया।
इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम के मार्गदर्शन मे राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, नारायणगढ़ मे जिला समाज कल्याण विभाग व जिला कल्याण विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया। मौके पर अंकुश पासी, पैनल अधिवक्ता ने मुफत कानूनी सेवाओं व बच्चों के अधिकारो संबधित जानकारी दी।
जिला समाज कल्याण विभाग, अम्बाला द्वारा नियुक्त सुरेश पाल ने विभाग द्वारा चलाई विभिन्न योजनाओं व पैंशन संबधित जानकारी दी। बाल सरक्षण विभाग, अम्बाला द्वारा नियुक्त रणधीर सिंह ने बाल सरक्षण संबधित योजनाओं की जानकारी दी।
Leave a comment