अम्बाला :-12 अप्रैल
एकम न्यास की वार्षिक बैठक निजी रेस्तरां में हुई जिसमें 2022- 23 का ब्यौरा रखा गया।सचिव दीपक गोयल ने वर्ष में संस्था द्वारा किये गए कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया व अलग अलग प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोजेक्ट टीम को समानित किया गया जिसमे अपनी रसोई प्रोजेक्ट के लिए राहुल अग्रवाल,रोहित गोयल,रोबिन जिंदल,अर्पित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल को समानित किया व शिक्षा प्रोजेक्ट के लिए राकेश बग्गा,विपिन आनंद,संदीप जोली, संदीप अरोड़ा को समानित किया गया व रक्तदान प्रोजेक्ट के लिए पवन शर्मा,मोहित धीमान,अमित चानना, दीपक गोयल को समानित किया गया ।इसके बाद कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग ने वर्ष का हिसाब पेश किया ।
सभी ट्रस्टियों ने टीम की वर्ष में पाई गई उपलब्धियो व टीम द्वारा की जा रही सामाजिक सेवा की सराहना की व आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि हम सब को एकम न्यास को अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होने कहा कि एकम न्यास को स्थानीय जनता, प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियो का पुरा सहयोग मिल रहा है जिससे एकम न्यास जनहितार्थ के कार्यो मे आगे बढ रहा है।इसके बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के लिए अमित चानना को प्रधान घोषित किया गया व इस वर्ष किये जाने वाले सामाजिक कार्यों पर चर्चा की गयी।