अम्बाला, 11 फरवरी:-
श्री गुरू रविदास प्रबन्धक कमेटी द्वारा रविदास बस्ती अम्बाला शहर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार देर सांय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक असीम गोयल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने गुरू रविदास मन्दिर में माथा टेक कर गुरूजी का आशीर्वाद भी लिया।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के 646वें प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जितने भी धार्मिक ग्रंथ एवं धार्मिक किताबें हम पढ़ते है उस बारे संत गुरू रविदास जी महाराज ने अपने वाणी एवं रचनाओं के माध्यम से वर्णन किया है, मन चंगा तो कटौती में गंगा। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी महाराज ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जाति से छोटा-बड़ा नही होता बल्कि कार्यो से उसकी पहचान होती है। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी जीवन पर्यंत सामाजिक बुराईयों से संघर्ष करते रहे और उन्होंने समरसता का सन्देश दिया था। उन्होंने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से उस समय अत्याचार, भ्रष्टाचार व अन्य कुरूतियां थी उन सभी का बिना डरे उन्हें दूर करने बारे अपनी रचनाओं के माध्यम से संदेश दिया। उनका सच्चा उपदेश यही था कि यदि कोई भी सच्चे मन से भगवान की अराधना करता है तो कई बार भक्त भी भगवान से बड़ा हो जाता है और यह बात उन्होंने साबित करके दिखाई थी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के पद चिन्हों पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतों एवं महापुरूषों के जन्मदिवसों को मना कर सामाजिक समरसता का काम किया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार गुरू रविदास जी महाराज व डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के संविधान में सामाजिक समरसता के सिद्घांत पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि हमें संतो एव महापुरूषों के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज द्वारा दिए गए समरसता के संदेश पर केंद्र व हरियाणा सरकार चल रही है व गरीबों के लिए अन्न और स्वास्थ्य रक्षा की योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज कर्मयोगी थे और वह कर्म को प्रधान मानते थे किसी भी कार्य को छोटा-बड़ा नही मानते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतो, ऋषियों व महापुरूषों का जन्मदिन मनाने का जो अहम निर्णय लिया है उससे युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि आज यहां पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में मोगा से आई शाह सिस्टर्स की टीम द्वारा संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास महाराज जी द्वारा जो शिक्षाएं एवं संदेश दिया गया है उसका वे अपने भजनों के माध्यम से व्याख्यान करेगें। उपस्थित सभी मन से उनके भजनों को सुने और संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं। इस अवसर पर श्री गुरू रविदास प्रबन्धक कमेटी द्वारा विधायक असीम गोयल को सिरोपा व गुरू रविदास का चित्र भेंटकर उनका अभिन्नदन किया।
इस अवसर पर मुकेश लक्खा, अनुभव अग्रवाल, रितेश गोयल, दिनेश सरोहा, बलबीर गौरे, गौरव गौरे, रजनीश भल्ला, अनिल गुप्ता, रमेश कुमार, पूर्ण चन्द्र रंगा, तरसेम कुमार केशव, नीतिन, रिंकू, सद्दाम, अमन सूद , जौनी सिंह, प्रितम गिल, संजीव गोयल टोनी, आर्यन बत्तरा के साथ-साथ काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
Leave a comment