अंबाला साइकिलिंग ग्रुप और रिजेंटा सेंट्रल सिटी विलास पैलेस ने किया साइक्लोथोन का आयोजन
अम्बाला 2 जून :- अंबाला शहर में अंबाला साइकिलिंग ग्रुप और रिजेंटा सेंट्रल सिटी विलास पैलेस, अंबाला के सामूहिक प्रयासों से विश्व साइक्लिंग दिवस के उपलक्ष्य में आज एक साइक्लोथोन का आयोजन किया गया । ये साइक्लोथोन सुबह 5:20 बजे हर्बल पार्क, अंबाला शहर से चल कर जनता स्वीट्स, अंबाला कैंट से होते हुए जंडली, प्रेम नगर , कालका चौक से बलदेव नगर और अंत में 7:30 बजे रिजेंटा सेंट्रल सिटी विलास पैलेस, अंबाला सिटी में पहुँची । यहाँ रिजेंटा सेंट्रल की टीम द्वारा साइक्लोथोन में सम्मिलित सभी राइडर्स का भव्य स्वागत किया गया । इस साइक्लोथोन में छोटे और बड़े, महिला और पुरुष मिलाकर लगभग पचास (50) से ज्यादा राइडर्स ने हिस्सा लिया और अपने गंतव्य पर पहुँचे। इस साइक्लोथोन का मुख्य उद्देश्य सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना था और ‘पहला सुख निरोगी काया’ को सार्थक करने का एक अनूठा प्रयास था । इस साइक्लोथोन की अगुवाई अंबाला साइकलिंग ग्रुप के मेंटर विपिन धवन द्वारा की गई। इस अवसर पर रेजेंटा सेंट्रल के मैनेजर इन्द्रवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचार ‘साइक्लिंग एक अनूठा प्रयास अपने स्वास्थ्य के लिए’ पर व्यक्त किए और सभी को साइक्लिंग के लिए जागरूक किया । पैलेस हवेली के यशिक अग्रवाल ने भी साइक्लोथोन के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अंबाला साइकिलिंग ग्रुप के मेंटर विपिन धवन ने मंच का संचालन करते हुए सभी को अंबाला साइक्लिंग ग्रुप की उपलभ्दियों के बारे में बताया और यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी अंबाला साइक्लिंग ग्रुप इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा । इस साइक्लोथोन को सार्थक बनाने का मुख्य कारण 7 वर्ष से लेकर 50 से ज़्यादा वर्ष के राइडर्स का जोश से भरा प्रयास रहा । कार्यक्रम के उपरांत रिजेंटा द्वारा स्वादिष्ट नाश्ते का प्रबंध किया गया जिसका सभी राइडर्स ने लुत्फ़ उठाया। इस साइक्लोथोन को सफल बनाने के लिए अंबाला साइक्लिंग ग्रुप के मुख्य सदस्य जतिन छाबड़ा, इन्दरप्रीत सिंह, साहिल गुप्ता, अचविंदर गुप्ता, तरुण अरोड़ा, अंशुल मित्तल और ईशान बंसल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।