अम्बाला, 15 मार्च
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज गांव रूपो माजरा के नजदीक आयोजित कार्यक्रम में 3.18 करोड़ रुपये से कांवला डिस्ट्रीब्यूटरी पर बने आठ पुलों का उद्घाटन किया। इन पुलियों में अम्बाला-हिसार रोड़ पर गांव रूपो माजरा में, धुरकड़ा से सारंगा रोड़ पर, हिसार बाईपास रोड़ से गांव बलाना दो पुल, बलाना से सुल्लर, भड़ी से इस्माईलपुर, कुर्बानपुर से चौडमस्तपुर तथा मटेड़ी से नन्यौला शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में पंहुचने पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ए.के. रघुवंशी, कार्यकारी अधिकारी रणवीर त्यागी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर विधायक असीम गोयल का स्वागत किया।
विधायक असीम गोयल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को इन विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि कांवला डिस्ट्रीब्यूर नग्गल लिफ्ट इरीगेशन का सबसे महत्वपूर्ण चैनल है, समस्त अम्बाला शहर, एमईएस व एचएसवीपी को पीने के पानी की सप्लाई कांवला डिस्ट्रीब्यूटरी के द्वारा ही की जाती है। इसके अलावा समस्त नग्गल एरिया व पंजोखरा एरिया को सिंचाई के लिये पानी भी कांवला डिस्ट्रीब्यूटरी के माध्यम से दिया जाता है। सर्वप्रथम इस नहर का निर्माण कार्य 1977-78 में करवाया गया तथा इस पर पुलों का निर्माण भी उसी समय में हुआ था, समय के साथ-साथ पुलों पर यातायात का दबाव बहुत अधिक हो गया था और पुलों की चौड़ाई भी कम थी। इसी के चलते कांवल डिस्ट्रीब्यूटरी पर आठ पुलों का पुन: निर्माण करवाया गया है ताकि लोगों को आने वाले समय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनविश्वास की सरकार है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी पार्टी का ध्येय है। आज पूरे प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सडक़ों की कनेक्टिविटी बेहतर की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त सडक़ें चौड़ी हुई तो पुलों को चौड़ा करना भी आवश्यक था। मैने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष इन पुलों के निर्माण कार्य की बात रखी तो उन्होंने तुरंत ही इसके लिये मंजूरी दे दी। विकास कार्यों के लिये सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। हमारी सरकार ने इतने विकास कार्य करवाये हैं, जिनकी गिनती नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि रूपो माजरा-सारंगा वाली सडक़ के भी 2.14 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं तथा अप्रैल में इसका कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। लोगों को जनसुविधाएं देने के लिये हमारी सरकार कटिबद्ध है।
इस मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता इकबाल सैनी, एसडीओ सलीम के अलावा संजीव गोयल टोनी, मनदीप राणा, गुरजंट सिंह, गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, अनिल गुप्ता, आर्यन बतरा, धु्रव त्रिखा, दिनेश लदाणा, मोंटी सुल्लर, सरपंच सोनू सकराहों, मनोज कुमार रूपो माजरा, रमेश कुमार, पाना राम, अमरजीत सिंह, मोहन सिंह धुरकड़ा, सोहन लाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
Leave a comment