अम्बाला, 11 मार्च
राजपूत सभा अम्बाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे असीम गोयल नन्यौला व प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य व सांसद रतनलाल कटारिया की प्रतिनिधि श्रीमती बंतो कटारिया द्वारा राजपूत छात्रावास एवं धर्मशाला अम्बाला शहर में भूमि पूजन के उपरांत महाराणा प्रताप भवन का शिलान्यास किया गया। राजपूत सभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ व पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट की गई।
विधायक असीम गोयल नन्यौला ने महाराणा प्रताप भवन के शिलान्यास की उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से महाराणा प्रताप का नाम पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में जिस सम्मान के साथ वीरता, शौर्य पराक्रम को लेकर लिया जाता है। मुझे लगता है कि यह निश्चित ही ऐसा भवन और एक स्मारक भी उनके नाम से बनेगा, जो आने वाली कई पीढिय़ों को निरंतर अपने धर्म के उपर टिके रहने और बलिदान, शौर्य और पराक्रम की कहानियां याद दिलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और पृथ्वी राज चौहान ऐसे योद्धा हुए है जिन्होंने सनातन धर्म व तिलक की रक्षा के लिए तलवार उठाकर देश व धर्म की रक्षा की। राजपूत समाज ऐसा समाज है जिन्होंने हमेशा मेहनत, ईमानदारी के साथ इस पूरी दूनिया के साथ अपना नाम कमाया है। उन्होने कहा कि वे भी आज इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार से 11 लाख रूपये दिलवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना को लागू किया गया है। अप्रैल मास में धन्ना भगत की जयंती भी राज्य स्तर पर मनाने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि संत कबीर, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि सहित अनेक महापुरूषों के जन्मदिवस सरकारी तौर पर मनाए जा रहे हैं। जिससे उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के नाम पर चौक और उनकी प्रतिमाएं लगाने का उद्देश्य भी यही है कि बच्चों, युवाओं तथा आने वाली पीढिय़ों को उनके जीवन से प्रेरणा मिल पाए। इसलिए अम्बाला में भी पृथ्वीराज चौहान के नाम पर चौक और उनकी प्रतिमा लगाई गई है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बंतो कटारिया ने सांसद रतन लाल कटारिया की ओर से 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ने सदैव देश व धर्म तथा महिलाओं की रक्षा के लिए अग्रणी रह कर काम किया है। उन्होंने कहा कि बाहरी आक्रमणकारियों से भी देश की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने से राजपूत समाज के वीर योद्धा कभी भी पीछे नहीं रहे हैं। हमें अपनेे बच्चों व युवाओं को वीरों एंव महापुरूषों की जीवनी से अवगत करवाना चाहिए। बंतो कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरूओं/महापुरूषों की जयन्तीयां सरकारी तौर पर मना रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, राजपूत सभा के प्रधान सत्यपाल सिंह चौहान, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र राणा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य मनदीप राणा, राजपूत सभा के उप प्रधान जय सिंह राणा, महासचिव मामचंद चौहान, उपाध्यक्ष जगदीप सिंह, प्रदीप राणा, मदन राणा, रणजोर सिंह, कृष्ण पाल, राजकरण राणा, जसमेर राणा, भाजपा कार्यकर्ता संजीव गोयल टोनी, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, सुंदर ढींगरा, अनिल गुप्ता, अर्पित अग्रवाल व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य लोग तथा राजपूत समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a comment