अम्बाला, 31 मार्च:-
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने आज अपने कार्यालय में रबी सीजन 2023 के दृष्टिगत अपने कार्यालय में सम्बन्धित खरीद एंजैसियों, विभाग के अधिकारियों व आढतियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को रबी सीजन के तहत मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान आढ़तियों द्वारा इस विषय के तहत कोई सुझाव या समस्या है उस बारे भी जानकारी हासिल करते हुए सम्बन्धित खरीद एंजैसियों को निर्देश दिए कि मंडी में रबी सीजन के तहत जो फसल आती है, उसकी जांच करते हुए उसे गोदामों में भिजवाना सुनिश्चित करवाएं ताकि गोदामों से कोई भी ट्रक वापिस न आए और वहां पर बेवजह किसी तरह की कोई स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने इस कार्य के लिए आढ़तियों के सहयोग की भी अपेक्षा की और उन्हें इस कार्य के लिए सहयोग देने के लिए कहा। बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य को करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को भी निर्देश दिए कि मंडी में उठान का कार्य सही तरीके से हो, इसके लिए वहां पर समय-समय पर निरीक्षण करने बारे व इस कार्य की गतिविधि पर नजर रखने के लिए डयूटी लगाने के भी निर्देश दिए। मकसद सही तरीके से उठान का कार्य होना चाहिए।
उन्होंने बैठक के क्रम में मंडी के दोनों गेटों पर पुलिस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मंडी में किसी प्रकार की यातायात संबधी कोई समस्या न हो, किसान सुगमता से अपनी फसल को मंडी में बेचने के लिए ला सके। यह व्यवस्था सभी मंडियों में होनी चाहिए। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव को भी निर्देश दिए कि बारीश के मौसम को देखते हुए सभी मंडियों में तिरपाल की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। मंडियों में बरसाती पानी की निकासी के लिए जो ड्रेनेज सिस्टम है वह भी सही होना चाहिए ताकि बरसाती पानी वहां से निकल सके। मंडियों में बारदाने की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, मकसद किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाते हुए उनकी फसलों की खरीद करनी है। इस कार्य में आढ़तियों को भी कोई दिक्कत नहंी आनी चाहिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सरसों की खरीद से सम्बन्धित सैंटरों की व्यवस्था के बारे में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी हासिल की और सम्बन्धित सैंटरों में कितनी सरसों की खरीद होती है, उस बारे भी समीक्षा की। उपायुक्त ने बैठक के दौरान एक बार फिर अधिकारियों को स्पष्ट किया कि रबी सीजन के तहत किसानों व आढ़तियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाते हुए इस कार्य को करना है।
बैठक में डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, एसडीएम सी जया शारधा, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएफएससी जितेश गोयल, डीएम हैफड वी.पी. मलिक, सचिव दलेल सिंह, डीडीए डा0 जसविन्द्र सिंह सैनी, मार्किट कमेटी सचिव नीरज भारद्वाज के साथ-साथ मंडी के प्रधान, पूर्व प्रधान व आढ़ती मौजूद रहे।
Leave a comment