अम्बाला, 16 मार्च
स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र रंगिया मंडी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वीरवार को पांचवा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले का नेतृत्व अंबाला के सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुआ जबकि मेले की देखरेख नोडल ऑफिसर डॉक्टर विशाल गुप्ता व डॉक्टर सुनील हरी द्वारा की गई। मेले में क्षेत्र से पूर्व पार्षद व भाजपा नेता ललता प्रसाद व उनकी पूरी टीम का पूरा सहयोग मिला। मेले में कुल 788 मरीजों की ओपीडी रही जिन्होंने स्वास्थ्य मेल में पहुंचकर उसका पूरा लाभ उठाया।
रंगिया मंडी अंबेडकर चौक के नजदीक धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से ही मेले के पंजीकरण काउंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली जहां पर उपस्थित सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने न केवल मरीजो की जांच की बल्कि जिन मरीजों में गंभीर बीमारी के लक्षण पाए गए, उन्हें नजदीक के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर अपना आगे का इलाज ठीक तरीके से कराने के लिए भी प्रेरित किया। मेले में मरीजों का बीपी, शुगर, टी बी की जांच, ईसीजी छाती के एक्सरे के अलावा सहज योग के माध्यम से हम लोग से निरोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। सभी ने सहज योग व ध्यान का प्रशिक्षण दे रही संस्था के सदस्यों की जमकर प्रशंसा की। मेले में योग अभ्यास भी करवाया गया। साथ ही एनसीडी के द्वारा टीवी के माध्यम से लोगों को हाथ धोने के सही तरीके दांतो को साफ करने के सही तरीके व अन्य जरूरी जागरूक करने वाली वीडियो को भी दिखाया गया।
मेले का सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संगीता गोयल ने भी व्यवस्था व रंगिया मंडी में मेले के प्रति लोगो के उत्साह को लेकर खुशी जताई। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मेले अंबाला की जनता के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। जनता ज्यादा से ज्यादा मेलो में पहुँचकर इसका लाभ उठाएं और स्वस्थ रहे ये ही स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है।
Leave a comment