नारायणगढ़/अम्बाला, 10 जून।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में कॉलेज प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी तथा यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय योगा शिविर का आयोजन किया गया।
इस विषय में जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन लता ने कहा कि इस योग शिविर का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि योग के कारण भारत विश्वगुरु के पद को प्राप्त कर रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में आयुष विभाग से योगा प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह ने शिविर के दूसरे दिन शिक्षकों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स को मण्डूकासन, अर्धहलासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उत्तानपादहस्तासन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, उतान मण्डूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शीतलीशीतकारी, उजयी आदि आसनों का अभ्यास करवाया तथा उनके महत्व के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुमन लता, प्रो. नरेश, एनसीसी ऑफिसर डॉ सतीश कुमार, प्रोफैसर संजीव कुमार, डॉ. निर्मल सिंह, मृदुल, स्वर्णजीत, राजेंद्र, मनीषा, आशा, कुसुम, देवेंद्र, मोहम्मद अली, सोनू, राहुल, दीपक, गौरी, दीपिका, नेहा, सहित महाविद्यालय के अधिकांश शिक्षकों ने सपरिवार योग शिविर में योग किया

Leave a comment