अम्बाला, 23 मार्च:-
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने वीरवार को शहीदी दिवस के अवसर पर जेल लंैड अम्बाला शहर के नजदीक स्थित स्थापित शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमा पर माल्यअर्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
इस मौके पर स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि आज हम जिस आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं, उस आजादी की इबारत 1947 में नहीं लिखी गई थी, उसकी इबारत को बहुत पहले लिखी गई है। शहीदों ने लाखों-लाख अनाम, ज्ञात, अज्ञात शहीदों ने अपने खून से इस आजादी की फसल को सिंचा है और उनमें अगर सबसे गर्व से गौरव से नाम लिया जाता है तो उसमें शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव का नाम बहुत गर्व से लिया जाता है जिन्होने अल्प आयु में अंग्रेजी हकुमत की जड़ो को हिलाने का काम किया था। आज उनका शहीदी दिवस है और इस अवसर पर हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनको श्रद्धांजली देने के लिए यहां आए हैं और प्रण भी लिया है कि जिन शहीदों ने इस आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया, उस देश की एकता और अखंडता के लिए हम लोग भी ऐसे ही काम करते रहेंगे। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा।
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि शहादत के इतने सालों बाद भी आजादी की जो लौ उस समय जगाई थी, वो भगत सिंह जी की अमर लौ आज भी हर युवा के अंदर जल रही है। उन्होने युवा पीढ़ी से अपील की कि भगत सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लें, उनके जीवन के अंदर शहादत, बहादुरी, वीरता, वचनबद्धता है। उनके जीवन के अंदर मां के प्रति ममतत्व है, प्यार है तथा देश के प्रति कत्र्तव्य भी है। उन्होने सम्पूर्ण जीवन इतनी छोटी जिंदगी में जिया लेकिन अपने आप को अमर कर गए। शहीद ए आजम भगत सिंह युवाओं का रोल मॉडल है।
इस अवसर पर पार्षद हितेश जैन, पार्षद मनीष आनंद मन्नी, पार्षद रूबी सौदा, मनोनित पार्षद संदीप सचदेवा, पार्षद यतिन बंसल, सुंदर ढींगरा,पूर्व मेयर रमेश मल, प्रीतम गिल, दिलबाग सिंह, सोनू सरपंच, रजनीश भल्ला, अमरजीत सारंगपुर, अनिल गुप्ता, अशोक कक्कड़, भारती खन्ना, अनिल सैनी, जुगल किशोर उपस्थित रहे।
Leave a comment