अम्बाला :-6 मार्च
मुरलीधर डीएवी विद्यालय के जूनियर विंग के प्रांगण में होली का त्यौहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया I कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के नन्हे नन्हे बच्चे इस त्यौहार को मनाने के लिए बहुत ही प्रसन्न व् उत्साहित नजर आये I सभी बच्चे सफ़ेद टी शर्ट व ब्लू जीन्स पहने हुए थे I बच्चो ने अपने नन्हे हाथो से विधालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती शमा शर्मा व सभी अध्यापिकाओं का गुलाल से अभिषेक किया और एक दूसरे को रंग लगाया I बच्चे इस पावन पर्व के मौके पर तरह तरह की मिठाइयां व स्वादिष्ट पकवान लेकर आये थे I सभी बच्चो ने आपस मे मिल बाँट कर मिठाइयां व पकवान खाये I
होली के पावन पर्व पर प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी ने भाई चारे का संदेश दिया I उन्होंने सभी बच्चों को सूखे रंगों से सुरक्षित होली खेलने के बारे मे समझाया I सभी बच्चो व अभिभावकों को ढेरों शुभकामनाएं भी दी व ईश्वर से प्रार्थना की कि होली के रंगों की तरह हम सभी का जीवन भी खुशियों के रंग से रंगा रहे I कोऑर्डिनेटर श्रीमती शमा शर्मा जी ने भी बच्चो को बिना भेदभाव के प्रेम के रंग मे रंगने का संदेश दिया I सभी बच्चो ने सूखे रंगों से होली खेली व संगीत पर जम कर डांस भी किया I होली का पावन पर्व खूब धूमधाम से मनाया गया