वार्ड नम्बर 10 के अन्तर्गत आने वाली सभी गलियों नालियों ईत्यादि के विकास व लोगों को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। इसी कड़ी में अंबाला शहर नगर निगम वार्ड नंबर 10 के कांग्रेसी पार्षद (सद्स्य) मिथुन वर्मा ने अंबाला शहर के रेलवे रोड अजीत इलेक्ट्रिकल्स के सामने वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ मां दुर्गा शक्ति की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर व पूजा अर्चना करने के उपरान्त मां की छोटी छोटी कंजकों द्वारा किया। मिथुन वर्मा ने बताया कि नगर निगम से इस कार्य के लिए चार लाख 58 हजार रुपये का टेंडर पास हुआ है। जिसके अंतर्गत लगभग 350 फुट लम्बी और 12-13 फुट चौड़ी गली का और दोनों ओर की नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने वार्डवासियों को कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य को किसी भी हालात में रुकने नहीं दिया जाएगा। वार्ड के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य होंगे। मिथुन वर्मा ने कहा कि अब तक वार्ड में विकास कार्यो पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में बाकी के बचे हुए विकास कार्यों की भी शुरुआत शीघ्र ही करवाई जाएगी। वार्ड 10 के लोगों की विकास से जुड़ी सभी मांगों को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को जो भी समस्याएं है वो बेझिझक होकर बताएं। क्षेत्रवासियों की सभी मूलभूत सुविधाओं/समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड मेरा परिवार है और मेरा प्रयास यही रहता है कि परिवार के लोगों को कोई भी परेशानी आड़े ना आने पाए। इस मौके पर देविंदर वर्मा, प्रीतपाल अंटाल, सुभाष चन्द्र, विनीत सैनी, नवीन कुमार, राकेश कुमार, संजय पूरी, भाटिया जी, राजिंदर सैनी, बबिता, सुमन सैनी, टीनू, ऊर्मिला पशरीचा, सुमित ईत्यादि उपस्थित रहे।