भाविप दयानंद शाखा की टीम ने एक ही दिन में किए 5 सेवा प्रकल्प
भाविप की अलग अलग टीमों ने किया तीज़ उत्सव, मरीजों को दूध ब्रेड वितरण, गौशाला भ्रमण,सैल्फ डिफेंस, नेत्र जांच शिविर, एनीमिया जांच शिविर व कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन
अम्बाला 18 अगस्त :- समाज में अपनी मानव सेवा के लिए विख्यात संस्था भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में पखवाड़े के संयोजक राकेश जिन्दल व विवेक सबलोक के निर्देशन में द्वि-साप्ताहिक सांस्कृतिक पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। सचिव राकेश मक्कड़ ने बताया कि तीसरे दिन महिला मंडल द्वारा होटल गोल्डन आर्चिड में तीज का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें महिलाओं को भिन्न भिन्न गेम्स खिलाई गई । इस प्रकल्प में परिवार की 65 महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रकल्प में महिला एवं बाल विकास संयोजिका रचना गुप्ता, शिखा मक्कड़, मीनू एबट, मीना गर्ग, प्रियंका अग्रवाल व मिनी गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पखवाड़े के चौथे दिन आज 18 अगस्त को 11वें प्रकल्प में जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूध ब्रेड का वितरण किया गया । इस प्रकल्प में सतनाम नागपाल, यशस्वी गुप्ता, भारती खन्ना, विनोद जांगड़ा, अंकुर गोयल,ब्रिज मोहन मेहता व अन्य ने सहयोग किया। इसके उपरांत 12वें प्रकल्प के तहत परिषद द्वारा एस ए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 100 बच्चों को श्रीकृष्ण गौशाला का भ्रमण करवाया गया जहां पखवाड़े के संयोजक विवेक सबलोक ने छात्रों को गाय माता, ध्यान कक्ष, परिक्रमा व श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया । इस प्रकल्प में संयोजक राकेश जिन्दल, रजिन्दर अग्रवाल, मनोज गर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी कड़ी में 13वें प्रकल्प में एस ए जैन कालेज में आत्मरक्षा पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें महिला मंडल से मीना गर्ग , प्रियंका अग्रवाल, सुहासिनी गोयल, सरोज अग्रवाल व गीतू सिंघल ने टिप्स दिए । प्रकल्प 14 के तहत एस ए जैन कालेज में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कपिल आई अस्पताल के सहयोग से 90 छात्र छात्राओं के नेत्रों की जांच की गई। इस प्रकल्प में कृष्ण गुलाटी, श्रीकृष्ण सैनी व अन्य ने सहयोग किया।
प्रकल्प 15 के तहत एस ए जैन कालेज में एनीमिया जांच शिविर में डॉ पुनीत राज सेवा सदन – चैरिटेबल अस्पताल की टीम ने 100 छात्राओं का टैस्ट किया । प्रकल्प 15 के तहत एस ए जैन विजय वल्लभ स्कूल में 9वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को शाखा के सदस्य ब्रिगेडियर जनेश खेड़ा व नीलकमल खेड़ा द्वारा कैरियर काउंसलिंग पर सेमिनार दिया । इस प्रकल्प में स्कूल की प्रिंसिपल रूचिका भूटानी ने टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस प्रकल्प में कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, मिनी शर्मा व मीनू एबट मौजूद रहे । यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा करते हुए कहा कि शाखा द्वारा 15 दिन तक चलने वाले इस पखवाड़े में 50 से अधिक सेवा प्रकल्प किए जाएंगे। उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सदस्यों के सेवा भाव, बेहतरीन समन्वय व टीम वर्क से ही यह संभव हो पा रहा है।