यातायात अनुशासन के लिए वर्ष भर चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान
भाविप मई जून में मातृदिवस कार्यक्रम, वैदिक गणित, एनीमिया व नशा मुक्त अभियान सहित करेगी कई सेवा प्रकल्प
अम्बाला 11 मई :- भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा की बोर्ड बैठक का आयोजन गत सांय शहर के अग्रवाल भवन में संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद एवं विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। वरिष्ठ सदस्यगण सुभाष जैन, कृष्ण गुलाटी व पवन चौधरी सहित उपरोक्त के साथ मंचासीन सचिव राकेश मक्कड़, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, महिला एवं बाल संयोजिका रचना गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत महिला मंडल द्वारा इस बैठक की शुरुआत वन्दे मातरम् से करते हुए शाखा द्वारा 14 मई को पंचायत भवन में लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा शुरू की गई व इसके लिए भिन्न भिन्न समितियों का गठन किया गया जिनमें स्वागत समिति, पंजीकरण समिति, रिफ्रेशमैंट समिति, डोनर्स केयर समिति, सम्मान समिति आदि मुख्य रहे । शाखा से कई सदस्यों ने स्वयं, कई ने अपने परिवार जन व कई ने अपने मित्रगण को रक्तदान हेतु लाने की घोषणा की व इस शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया। शिविर में संयोजक भारती खन्ना, सह संयोजक अतुल आहूजा, मनोज गर्ग व अमित चानना एवं सदस्य के रूप में ब्रिगेडियर जनेश खेड़ा, रविन्द्र ग्रोवर, पवन चौधरी व राजन गर्ग को जिम्मेदारी दी गई व उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा इस शिविर का आयोजन जिला रेडक्रास सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। इस बैठक में रक्तदान शिविर के अतिरिक्त मई व जून माह में अन्य प्रकल्पों पर चर्चा की गई जिनमें मातृदिवस पर पीकेआरजैन स्कूल व सदस्या नीलकमल खेड़ा द्वारा 12 मई को कार्यक्रम, नियमित प्रकल्प के तौर पर सड़क सुरक्षा के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप, सदस्या मीना गर्ग द्वारा वैदिक गणित पर 2-दिवसीय कार्यशाला, स्कूली बच्चों को यातायात अनुशासन, एनीमिया मुक्त अभियान, नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान, मोबाईल का कम इस्तेमाल इत्यादि मुख्य रहे । 31 मई तक सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए सदस्यता को 100 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया। इसके उपरांत शाखा में नए सम्मिलित हुए सदस्यों का परिचय करवाया गया। राष्ट्रीय गान के साथ बैठक समाप्त कर सभी को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया गया। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा करते हुए सभी रक्तदानियों से 14 मई के इस शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने व रक्तदान करने की अपील की ।