मुख्य वक्ता विवेक सबलोक ने छात्राओं को बताया नवसंवत् का महत्व
अम्बाला 22 मार्च:- भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा द्वारा नवसंवत् 2080 के उपलक्ष्य में अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं संयोजक विवेक सबलोक के मार्गदर्शन में शहर के कल्पना चावला बहुतकनीकी संस्थान में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सहसंयोजक अंकुर गोयल, जतिन मेंहदीरत्ता, प्रदीप गुप्ता एवं निधिष अग्रवाल रहे । प्राचार्या विंदू आनंद ने अन्य अध्यापकगण के साथ परिषद सदस्यों का स्वागत किया। हवन यज्ञ को पंडित जी द्वारा पूरे विधि विधान से संपन्न किया गया। इस अवसर पर 200 से अधिक छात्राओं व 25 से अधिक अध्यापकों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता विवेक सबलोक ने नवसंवत् का महत्व, हिंदू नववर्ष, नवरात्र पर्व की बधाई के साथ इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए मौजूद को प्रेरित करने हेतु हम होंगे कामयाब का गायन किया व यह भी बताया कि हर वर्ष नवसंवत् पर नई टीम का कार्यकाल आरंभ होता है। इस कार्यक्रम में परिषद् की ओर से सचिव राकेश मक्कड़, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, मंजू अग्रवाल,मनोज गर्ग, राजिन्द्र अग्रवाल, चमनलाल, यशस्वी गुप्ता, राकेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण व संस्थान की ओर से डिप्टी सुपरिटेंडेंट परवीन मित्तल, हैड आफ डिपार्टमेंट डॉ अश्वनी भारद्वाज, डॉ लाभ सिंह, नीरज मालन, बाबू राम व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे । डॉ अश्वनी भारद्वाज ने संस्थान की ओर परिषद परिवार के सभी सदस्यों का आयोजन के लिए धन्यवाद किया।