अहम पदों पर महिला शक्ति की बढ़ाएं संख्या – डॉ पाहवा
अम्बाला 7 अगस्त:- भारत विकास परिषद् हरियाणा उत्तर प्रांत के अंतर्गत अम्बाला व पंचकूला जिलों की कार्यशाला का आयोजन शहर की नगर शाखा द्वारा अग्रसेन चौक स्थित सेवा सदन में किया गया जिसमें अम्बाला जिले की 13 शाखाएं व पंचकूला जिले की 3 शाखाओं के 8-8 पदाधिकारियों ने भाग लिया जिनमें हर शाखा से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास संयोजिका, संगठन सचिव, उपाध्यक्ष संपर्क, संस्कार, सेवा सहित क्षेत्रीय, प्रांतीय व जिला की टीम के सदस्यों ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष धीरज भाटिया ने की व मंच का संचालन सचिव कपिल गुप्ता ने किया । आयोजक शाखा द्वारा सभी अधिकारियों का अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया गया व दीप प्रज्वलन के उपरांत वन्दे मातरम् गीत से कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कपिल गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य शाखाओं के पदाधिकारियों का संचालन में मार्गदर्शन करना था । बैठक में प्रांत कोषाध्यक्ष मनीष मलिक, संगठन सचिव सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष अरविंद सिंघल, क्षेत्रीय संपर्क सचिव दीपक राय आनंद, महिला एवं बाल विकास संयोजिका डॉ अंजलि भारती, क्षेत्रीय सचिव नीता खेड़ा, राष्ट्रीय पर्यावरण सदस्य सुधीर वर्मा व क्षेत्रीय सह सचिव डॉ परमजीत पाहवा ने अलग अलग विषयों पर सभी का मार्गदर्शन किया । आयोजक शाखा के अध्यक्ष डॉ सौरभ गुप्ता ने सभी का इस कार्यशाला में भाग लेने पर धन्यवाद किया व राष्ट्रीय गान के बाद सभी को जलपान के लिए आमंत्रित किया।