अंबाला :- 1 अप्रैल
इद्रीश फाउंडेशन की तरफ से बच्चियों वा महिलाओं के उत्थान के लिए वुमेन सेल का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि कैसे समाज में बच्चियों के हक के लिए काम किया जाए व महिलाओं को उनके हक़ के प्रति व उनके स्वास्थ्य, समाज, शिक्षा व संसाधनों के प्रति जागरूक किया जाए। वहीं बच्चियों के साथ हो रहे शोषण व उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं पर हर तरह से काम किया जाएगा। इद्रीश फाउंडेशन की फाउंडर नेहा प्रवीण ने बताया के जैसे कि हमारा काम फील्ड में बच्चों को एजुकेशन प्रोवाइड करना है लेकिन जब हम फील्ड में काम करते हैं। तब वहां पर हर तरह के बच्चे/बच्चियां सभी मौजूद होते हैं। लेकिन कई बार बच्चियां जिनके साथ शोषण हो रहा होता है या फिर उनके घर पर किसी महिला या कभी बच्चियों को किसी चीज की जरूरत होती है तो वह आगे नहीं आती है। इसलिए हमें यह महसूस हुआ है कि इस क्षेत्र में अलग से हमें काम करने की जरूरत है। जिसके लिए हमने यह वुमेन सेल को बनाया जो कि अलग से बच्चियों महिलाओं के लिए काम करेगा क्योंकि जब बच्चे और महिलाएं स्वस्थ सुरक्षित और खुश रहेंगी तो परिवार पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा, सेल का मकसद यह रहेगा कि समाज में बच्चियों और महिलाओं को आगे लेकर आया जाए व उनके लिए उपलब्ध सभी संसाधनों, गवर्नमेंट के प्रोजेक्टस को उन तक पहुंचाया जाए, इसके तहत उनके लिए हर तरह से प्रयास कर उनको समाज में आगे लाया जाएगा। इस दौरान वुमेन सेल का उद्घाटन करते हुए संस्था के सभी सदस्यों ने वंदना कौशल जी को वुमेन सेल का प्रेसिडेंट व साथ ही एडवोकेट संजना को वुमेन सेल को उप प्रधान नियुक्त किया। वुमेन सेल की प्रेसिडेंट वंदना जो कि हमेशा ही महिलाओ के हक के लिए अपनी आवाज उठाती रहती है व साथ ही बच्चियों व महिलाओं के लिए हमेशा सामाजिक तौर पर अपना योगदान देती रहती है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह वुमेन सेल की प्रेजिडेंट पद पर बने रहते हुए वह महिलाओं व बच्चियों के उत्थान के लिए समाज में अपना योगदान हर मुमकिन कोशिश करते हुए देंगे, साथ ही जागरूकता, कैंप वा हर तरह से बच्चियों महिलाओं के हक के लिए काम करेंगी। वुमेन सेल की उप प्रधान एडवोकेट संजना जो कि एक एडवोकेट है और साथ ही वह लीगल तरीके से कई बार महिलाओं की हर तरह से सहायता करती आयी है। उप प्रधान के पद पर नियुक्ति के बाद उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इद्रीश फाउंडेशन के वुमेन सेल के लिए काम करते हुए वह हर तरह से महिलाओं व बच्चियों के हक के लिए काम करेगी और उनके उत्थान के लिए हर तरह से उचित प्रयास करेंगी।
बच्चियों व महिलाओं के उत्थान के लिए इद्रीश फाउंडेशन ने शुरू किया गया वीमेन सेल
अंबाला :- 1 अप्रैल
इद्रीश फाउंडेशन की तरफ से बच्चियों वा महिलाओं के उत्थान के लिए वुमेन सेल का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि कैसे समाज में बच्चियों के हक के लिए काम किया जाए व महिलाओं को उनके हक़ के प्रति व उनके स्वास्थ्य, समाज, शिक्षा व संसाधनों के प्रति जागरूक किया जाए। वहीं बच्चियों के साथ हो रहे शोषण व उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं पर हर तरह से काम किया जाएगा। इद्रीश फाउंडेशन की फाउंडर नेहा प्रवीण ने बताया के जैसे कि हमारा काम फील्ड में बच्चों को एजुकेशन प्रोवाइड करना है लेकिन जब हम फील्ड में काम करते हैं। तब वहां पर हर तरह के बच्चे/बच्चियां सभी मौजूद होते हैं। लेकिन कई बार बच्चियां जिनके साथ शोषण हो रहा होता है या फिर उनके घर पर किसी महिला या कभी बच्चियों को किसी चीज की जरूरत होती है तो वह आगे नहीं आती है। इसलिए हमें यह महसूस हुआ है कि इस क्षेत्र में अलग से हमें काम करने की जरूरत है। जिसके लिए हमने यह वुमेन सेल को बनाया जो कि अलग से बच्चियों महिलाओं के लिए काम करेगा क्योंकि जब बच्चे और महिलाएं स्वस्थ सुरक्षित और खुश रहेंगी तो परिवार पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा, सेल का मकसद यह रहेगा कि समाज में बच्चियों और महिलाओं को आगे लेकर आया जाए व उनके लिए उपलब्ध सभी संसाधनों, गवर्नमेंट के प्रोजेक्टस को उन तक पहुंचाया जाए, इसके तहत उनके लिए हर तरह से प्रयास कर उनको समाज में आगे लाया जाएगा। इस दौरान वुमेन सेल का उद्घाटन करते हुए संस्था के सभी सदस्यों ने वंदना कौशल जी को वुमेन सेल का प्रेसिडेंट व साथ ही एडवोकेट संजना को वुमेन सेल को उप प्रधान नियुक्त किया। वुमेन सेल की प्रेसिडेंट वंदना जो कि हमेशा ही महिलाओ के हक के लिए अपनी आवाज उठाती रहती है व साथ ही बच्चियों व महिलाओं के लिए हमेशा सामाजिक तौर पर अपना योगदान देती रहती है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह वुमेन सेल की प्रेजिडेंट पद पर बने रहते हुए वह महिलाओं व बच्चियों के उत्थान के लिए समाज में अपना योगदान हर मुमकिन कोशिश करते हुए देंगे, साथ ही जागरूकता, कैंप वा हर तरह से बच्चियों महिलाओं के हक के लिए काम करेंगी। वुमेन सेल की उप प्रधान एडवोकेट संजना जो कि एक एडवोकेट है और साथ ही वह लीगल तरीके से कई बार महिलाओं की हर तरह से सहायता करती आयी है। उप प्रधान के पद पर नियुक्ति के बाद उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इद्रीश फाउंडेशन के वुमेन सेल के लिए काम करते हुए वह हर तरह से महिलाओं व बच्चियों के हक के लिए काम करेगी और उनके उत्थान के लिए हर तरह से उचित प्रयास करेंगी।