अम्बाला, 17 फरवरी:-
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा हरियाणा में चुने हुए प्रतिनिधियों को फाउंडेशन कोर्स पंचायती राज संस्थान के विषय में करवाई जा रहे हैं जिसमें अंबाला के पंचायत भवन में भी यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चुने हुए प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना है एवं चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाती है। इन योजनाओं को समझाने के लिए उपायुक्त कार्यालय से संबंधित विभाग से अलग-अलग योजनाओं के प्रतिनिधि आकर अपनी योजनाओं का संक्षेप में चर्चा करते है। इसके साथ ही हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के मास्टर ट्रेनर ज्योति खगंवाल एवं विश्वदीप शर्मा द्वारा कार्यक्रम को कोडिनेट किया जा रहा है साथ ही डीपीआरसी से दिलबाग जी भी हमारा सहयोग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती कुलविंदर कौर द्वारा टी वी के बारे में चर्चा की गई। प्रदीप कुमार द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में बताया गया। इस पर प्रवीण कुमार और सुगंधा शर्मा द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में बताया गया। अमित चोपड़ा द्वारा स्वरोजगार एवं पंचायत के अपने रिसोर्सेज के बारे में विस्तार से चर्चा की और साथ ही पंजोखरा के पूर्व सरपंच अमरजीत द्वारा जीपीडीपी के बारे में बताया गया, ज्योति खनगवाल द्वारा बताया गया कि गांव के विकास में सरपंच की अहम भूमिका होती है सरपंच को अपने गांव का विकास करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनानी चाहिए जिससे वे अपने गांव का संपूर्ण विकास कर सके। चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो, स्वास्थ्य को लेकर हो, स्वयं सहायता समूह बनाने के बारे में हो, शिक्षा को लेकर हो, सरपंच की यह जिम्मेवारी बनती है कि उसे प्रत्येक एक्टिविटी में अपनी संपूर्ण भागीदारी देनी चाहिए। यह कार्यक्रम 6 फरवरी से चल रहा है जिसमें जिला परिषद प्रधान एवं उप प्रधान, जिला परिषद मेंबर, ब्लॉक समिति प्रधान एवं उप प्रधान, ब्लाक समिति मेंबर और सरपंच आदि उपस्थित रहे

Leave a comment