अंबाला। इद्रीश फाउंडेशन व रिक्रिएट अर्थ की ओर से विश्वधरती दिवस पर पौधरोपण व सफाई अभियान का आयोजन किया। इस दौरानस्वयंसेवकों ने कच्चा बाजार स्थित पार्क में सफाई अभियान चलाया। इसके साथ हीपौधे रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इद्रीश फाउंडेशन सेकच्चा बाजार इवनिंग कक्षा की इंचार्ज नीलिमा ने पूर्ण सहयोग किया। वहीं रिक्रिएट अर्थसंस्था से मनीषा ने टीम सदस्यों के साथ मिलकर पूरे जोश से पार्क को साफ कियाऔर अन्य लोगों को भी पौधे रोपित करने और प्लास्टिक का कम से कम प्रयोगकरने का संदेश दिया। साथ ही इसके बूरे प्रभाव के बारे में जानकारी दी और धरतीको बचाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। वहीं फाउंडेशन फाउंडर नेहाप्रवीण ने स्वयंसेवकों के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना कीे। इस दौरान बोर्नटू लीड से पंकज ने विशेष सहयोग किया। इस मौके पर अचिंत, नेहा, अंकित, अंकिता,दक्ष, विजेंद्र, नीलिमा आदि मौजूद रहे।