अंबाला। अंबाला में पूर्व सैनिक वेलफेयर कमेटी के आह्वान पर पूर्व सैनिकों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में देशभर में सांसदों के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में अंबाला के पूर्व सैनिक अंबाला शहर मॉडल टाउन स्थित राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा निवास स्थान पर पहुँचे और उनकी गैर मौजूदगी मेंउनकी माता व मेयर शक्तिरानी शर्मा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार से वन रैंक वन पेंशन वन और टू में हुई विसंगतियों और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। पूर्व सैनिक वेलफेयर कमेटी अंबाला के प्रधान सूबेदार गुलाब सिंह ने कहा कि उनकी वन रैंक वन पैंशन-1 व 2 में कुछ सुधार की जरूरत है।