एक्स पुलिस ऑफिसर्ज /सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अम्बाला की मासिक मीटिंग सम्पन्न
अम्बाला 29 अप्रैल: एक्स पुलिस ऑफिसर्ज /सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अम्बाला की मासिक मीटिंग कार्यालय पुलिस लाईन अम्बाला शहर में प्रधान अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें प्रधान ने अपने सम्बोधन में कहा पेंशनरों के लिए हेल्थ चैकअप कैम्प लगवाया जाएगा व अनुभवी डॉक्टरों को कैम्प में बुलाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। सोसायटी के लिए सदस्यों के लिए गैट टू गैदर का भी आयोजन किया जाएगा। मीटिंग में सभी उपस्थित सदस्यों ने सरकार से मांग उठाई कि सभी कर्मचारियों व पेंशनरों की सभी बीमारियों में इलाज के लिए कैशलेस सुविधा लागू की जाए। पेंशन बढोत्तरी पंजाब सरकार की तर्ज पर 65,70,75,80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर क्रमशः 5-5 प्रतिशत की वृद्धि दी जाए। मैडीकल भत्ता 1000 की बजाए 3000 रूपये किया जाए। पेंशन की कम्प्यूट अवधि 15 वर्ष की बजाए 12 वर्ष की जाए। मीटिंग मंे फूल कुमार रिटायर्ड एस.पी., वीरेन्द्र सिंह रिटायर्ड डीएसपी, रणधीर सिंह रिटायर्ड इंस्पैक्टर , बलविन्द्र सिंह, तेजिन्द्र शर्मा, राजपाल सिंह संयुक्त सचिव धर्मपाल सिंह कैशियर, श्री बलबीर सिंह सरंक्षक, पूर्व प्रधान राजेन्द्र कौशिक, अनूप सिंह, लक्ष्मी चंद, कुलदीप चंद, चन्द्रपाल, जगन्नाथ, गोपाल कृष्ण, वेद प्रकाश, महेश दास, इकबाल सिंह, ओम प्रकाश, रामजुआरी, भूपेन्द्र सिंह, बलकार सिंह, देश्राज, धनश्याम, पाला सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, मदन सिंह आदि ने भाग लिया।
Leave a comment