अंबाला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक माननीय श्री श्रीकांत जाधव भा.पु.से. साहब ने नशे के विरुद्ध साईकिल जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम बहुत अधिक गति से चलाए जा रहे हैं। भविष्य में योजनाबद्ध तरीके से और बड़ स्तर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के माध्यम से जन जन को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा और नशे की लत में पड़ गए युवाओं को निःशुल्क नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने कहा नशा व्यक्ति के लिए घातक है जो व्यक्ति को भीतर तक खोखला कर रहा है। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशा बेच रहा है तो इसकी सूचना ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अवश्य दें। उन्होंने आज ब्यूरो और प्रयास के अंतर्गत नशे के विरुद्ध साईकिल जागरूकता यात्रा निकाल रहे ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार को निर्देश दिए कि साइकिल जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने स्वयं भी साइकिल चलाकर इस अभियान को शक्ति प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंबाला कार्यालय के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।