भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व अंबाला नगर निगम में हरियाणा सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा-एडवोकेट नेआज डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज का एक पत्र जारी करते हुए यह बताया कि की प्रॉपर्टी आईडी को लेकर हरियाणा की जनता को अब एक बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है सरकार ने इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को ही अधिकृत करने हेतु उपरोक्त पत्र जारी किया है!
उन्होंने कहा कि इस पत्र के माध्यम से सरकार ने संबंधित नगर पालिका ,नगर निगम, नगर परिषदों को यह आदेश जारी किए हैं कि वह उनके रिकॉर्ड के अनुसार जिस भी प्रॉपर्टी आईडी का जो भी रिकॉर्ड है उसको लेकर डिमांड नोटिस प्रत्येक प्राप्ति आईडी मालिक को जारी करेंगे और जिसको देखकर वह अपने दावे और आपत्तियां नगर निगम नगर परिषद कार्यालय में दर्ज कराएंगे और स्थानीय स्तर पर ही अधिकारी अपनी आईडी के माध्यम से उन त्रुटियों को दूर करके रिकॉर्ड अपडेट करेंगे!!
उन्होंने कहा की इसके लिए अब अधिकारियों को कहीं से भी कोई परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी वह अपने स्तर पर ही पुरानी आईडी की त्रुटियों को दूर करेंगे उन्होंने कहा जनता के लिए यह एक बहुत बड़ा राहत का काम है जो प्रदेश की मनोहर सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए किया है! उन्होंने बताया कि व्यवस्था परिवर्तन के चलते कई प्रकार की दिक्कतें आ रही है परंतु मनोहर सरकार का एक ही लक्ष्य आम जनता को घर बैठे राहत मिले और दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े ईसलिए सारी कवायद की जा रही है जिसमें भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों का पूर्ण सहयोग ना मिलने के कारण सरकार की जन सुविधाओं को बढ़ाने वाली योजनाओं को धरातल पर पूर्ण रूप से नहीं उतारा जा रहा है, क्योंकि ऐसे अधिकारियों को कर्मचारियों को लगता है कि यदि लोगों ने कार्यालयों में आना बंद कर दिया तो उनकी ऊपर की आमदनी समाप्त हो जाएगी!! सचदेवा ने कहा ठीक है वर्तमान में आम नागरिकों को इस व्यवस्था परिवर्तन के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परंतु यह सब मनोहर सरकार उनके सुंदर भविष्य के लिए कर रही है और आने वाले समय में हरियाणा की यही जनता माननीय मनोहर लाल जी के इन्हीं व्यवस्था बदलाव के किए गए निर्णय का स्वागत करते हुए तीसरी बार सत्ता की चाबी सौंपेगी!