आदेश में यह मॉडल जिलेभर में दवाईयोंं के दुष्प्रभाव पर रखेगा निगरानी
आदेश : बुधवार को मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के फार्माकोलॉजी विभाग में स्थित औषधि दुष्प्रभाव निगरानी केंद्र के संयोजक डॉ. तीर्थांकर देब द्वारा तैयार नया निगरानी मॉडल एक्टिव सर्विलेंस व असिस्टेड रिर्पोटिग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर्स, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ ने शिकरत की और इस निगरानी मॉडल के बारे में जानकारी ली। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल से डॉ तीर्थंकर देब गेस्ट स्पीकर के रूप में उपस्थित रहे और तैयार मॉडल की विस्तार से जानकारी दी। आदेश के प्रिंसीपल डा.बी.एल. भारद्वाज ने कहा कि यह मॉडल मेडिकल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि है और इसका लाभ मेडिकल से जुड़े हर व्यक्ति और रोगियों को होगा। आदेश मेडिकल कॉलेज के डीएमएस व फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेश देलमोत्रा ने बताया कि डॉ तीर्थांकर देब द्वारा तैयार मॉडल से अब कल्पना चावला मेडिल कॉलेज करनाल की तर्ज पर अब आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जिले भर में दवाईयों के दुष्प्रभाव पर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस मॉडल से दवाईयों पर मॉनिटरिंग पूरी तरह से रखी जा सकेगी और पेशेंटस की सुरक्षा निश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा असिस्टेड रिपोर्टिंग पद्धाति से किसीभी स्वास्थ्य कर्मी को रिपोर्ट करने में प्रशिक्षित व मदद की जा सकेगी। इस कार्यक्रम में वाईज प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, डा. दलबीर सिंह, डा. नरेश ज्योति मौजूद रहे।
Leave a comment