दबंग आईपीएस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से नशे के विरुद्ध 49वां जागरूकता कार्यक्रम
नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत साइकिल पर अम्बाला की सीमा में पहुंचे एनसीबी हरियाणा के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार
अम्बाला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष दबंग आईपीएस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध 49वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीबी हरियाणा नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प को साकार करने के लिए प्रत्येक दृष्टिकोण से कार्यरत है। इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के निर्देशानुसार साइकिल यात्रा निकाल कर भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पूर्व में वे कुरुक्षेत्र से कुंडली बॉर्डर तक साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर चुके हैं। आज वे कुरुक्षेत्र से साइकिल चलाकर लाडवा, रादौर, यमुनानगर, छप्पर और दो सड़कां पहुंचे। लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए सड़क मार्ग में आने जाने वाले लोग रूककर उनसे मिल रहे थे और अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त कर बहुत प्रसन्न हो रहे थे कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो नशे को समाप्त करने के लिए जन जन तक सन्देश पहुंचा रही है तो दूसरी और पुलिस का साइकिल पर चलना भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। ब्यूरो के उप निरीक्षक/जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने लोगों को बताया कि साइकिल पर चलने का मुख्य कारण यह है कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति तक सरलता से पहुंचा जा सकता है और कोई भी शीघ्रता नहीं होती। दूसरे साइकिल पर्यावरण मित्र भी है। साइकिल चलाने से शर्करा अर्थात शुगर और रक्तचाप अर्थात बीपी नियंत्रित रहता है और घुटनों को बल मिलता है। स्वास्थ्य सुधार के साथ साथ साइकिल लोगों तक पहुंचे का सबसे उत्तम साधन है। उन्होंने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से वे साइकिल को प्रोत्साहित करते हैं और उनके अनुसार छोडो अब शर्माना अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो साइकिल से आरम्भ करो आना जाना। नशा करने का अब नहीं चलेगा कोई बहाना। हमें सबको मिलकर नशा मुक्त भारत है बनाना आदि।