थाना नारायणगढ में दर्ज चोरी के मामले में सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
अम्बाला 08 नवम्बर 2021ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना नारायणगढ में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक विरेन्द्र के नेतूत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी डिम्पल निवासी डेहा कालोनी नजदीक वीटा मिलक प्लांट नारायणगढ को गिरफ्तार किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री जसबीर सिहँ निवासी गावँ लौटों थाना नारायणगढ ने 03 जुलाई 2021 को थाना नारायणगढ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 02/03 जुलाई 2021 को किसी अज्ञात आरोपी ने लौटों चुंगी के पास स्थित उसकी दुकान का शटर तोड़कर कापर, स्क्रैप व रीलें इत्यादि चोरी कर ली हंै। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
थाना नारायणगढ में दर्ज चोरी के मामले में सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
