अम्बाला, 21 फरवरी:-
जिला एव सत्र न्यायलय, अम्बाला मे जिला एडीआर सैंटर, अम्बाला मे माह फ रवरी 2023 मे नियुक्त हुए ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने द्वारा आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने हाल मे नियुक्त हुए ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट चेनार बागला, सुश्री रवनील कौर, सुश्री श्रेया बंसल, अक्षय अरोड़ा, शिवदेव शर्मा व सुश्री चाहत का जिला एडीआर मे स्वागत किया व उन्हे उज्जवल भविष्य हेतू शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सभी ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट को जिला एडीआर सैंटर की कार्यशैली से अवगत करवाया। सुश्री ज्योति कौशल, पैनल अधिवक्ता ने जिला एडीआर सैंटर मे स्थापित कानूनी सहायता केंद्र की कार्यशैली का परिचय दिया व सुश्री रेखा अहलावत, मैडिएटर ने मध्यस्ता केंद्र की कार्यशैली की जानकारी दी। अजय कुमार कोहली व सर्वेश्वर गुप्ता ने स्थाई लोक अदालत द्वारा जन कल्याण हेतू प्रदान की जाने सेवाओं की जानकारी।
इसके बाद सभी ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट, सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने के साथ सुधारगृह पहुचें जहां सुश्री सुमनदीप, पैनल अधिवक्ता ने ज्यूविनायलों को प्रदान की जाने वाली मुफत कानूनी सेवाओं की जानकारी दी और उनके लिए स्थापित ज्यूविनायल अदालत के बारे बातचीत हुई। मौका पर सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने ज्यूविनायलो से बातचीत की और अवश्यक दिशानिर्देश दिए। साथ सुधारगृह की रसोईघर का निरीक्षण भी किया।
इसके अलावा जिला न्यायलय, अम्बाला मे सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला की अध्यक्षता मे सभी ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेटस के लिए स्टडी सर्कल का आयोजन किया गया जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने ज्यूविनायलों के अधिकारों संबधी चर्चा की।
Leave a comment