– हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में श्री बाला जी सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा
अंबाला। श्री बाला जी सेवा समिति अंबाला शहर द्वारा 5 अप्रैल 2023 को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा श्री राधे श्याम मंदिर से आरंभ होकर पुराना सिविल अस्पताल, जगाधरी गेट, पटेल रोड, दाल बाजार, तंदूरा वाला बाजार, कोतवाली बाजार से होते हुए वापिस गेंडामल धर्मशाला बाजार बस्ती राम में संपन्न हुई। रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत हुआ। शोभा यात्रा में बच्चे, जवान, बुजुर्ग व महिलाएं हाथों में ध्वज उठाए जय श्री राम, हर हर वीर बजरंगे के जयकारों का उद्घोष कर रहे थे। पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा था। शोभा यात्रा में सालासर बाला जी महाराज, मेहंदीपुर बाला जी महाराज व श्री राम दरबार की झांकी शोभायमान थी। समिति के महिला मंडल की सदस्य भगवान राम के रथ के आगे भजनों पर झूम रही थी। यात्रा में श्री बाला जी सेवा समिति द्वारा नया गांव में संचालित स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चे ध्वज उठाकर श्री राम के जयकारों का उद्घोष करते हुए शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे थे। खाटू श्याम प्रेमी परिवार, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, राधे श्याम मंदिर, श्री कृष्ण भक्ति प्रचार समिति, श्री सिद्धि विनायक सेवा सोसायटी व श्री एकता शक्ति सेवा संघ का विशेष योगदान रहा ने भी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने में विशेष योगदान दिया।