क्षेत्रवासियों ने कहा गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत इलाके में हुए जोरदार विकास कार्य, लोगों को मिल रही सुविधाएं
अंबाला, 11 अप्रैल।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से सुंदर नगर में गुरुद्वारा साहिब रोड का निर्माण कार्य मंगलवार को किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के समक्ष पहले अरदास की गई जिसके बाद कार्य प्रारंभ हुआ।
रोड निर्माण कार्य आरंभ होने की खुशी में स्थानीय लोगों ने लड्डू बांटे और मंत्री अनिल विज का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के अलावा भाजपा कार्यकत्र्ता भी मौजूद रहें। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सुंदर नगर में 18.13 लाख से बनेगी। गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही रोड निर्माण के लिए राशि मंजूरी की गई थी। अब नगर परिषद् की ओर से क्षेत्र में रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर जंग बहादुर पाल वार्ड प्रधान, प्रमोद कुमार लक्की उप प्रधान सदर मंडल, अर्षप्रीत सिंह, इंदौ रानी, बलदेव कौर, सुलोचना, सुरेंद्र पाल सिंह वालिया, दलजीत सिंह, सोहन लाल चीफ, डॉक्टर गिरधारी लाल, प्रकाश चंद, रवि वर्मा, ब्रह्मदत्त, इंद्रपाल सिंह, गुरमीत सिंह, उजागर सिंह, हरप्रीत सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
सुंदर नगर की रहने वाली सुरेंद्र कौर, इन्दो, स्लोचना ने बताया कि वह 2005 में सुंदर नगर में आए थे उस समय कांग्रेस व इनेलो की सरकार भी रही लेकिन किसी सरकार ने इस कॉलोनी की ओर ध्यान ही नहीं दिया। मगर 2014 के बाद गृह मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अम्बाला छावनी की दशा बदलनी शुरू हुई। लोगों ने कहा कि गृह मंत्री ने इस क्षेत्र की ओर पूरा ध्यान देते हुए यहां मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया। क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत थी, गृह मंत्री विज के विशेष प्रयासों से यहां पर कई ट्यूबवेल लगवाएं हैं। आज इस क्षेत्र में पेयजल की बेहतर आपूर्ति हैं। इस इलाके में पहले बिजली नहीं आती थी, मगर अब 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। इतना ही नहीं सीवरेज, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं को यहां पर दुरुस्त करवाया गया हैं
Leave a comment