स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ मेले में हॉस्पिटल वाली सभी सुविधाएं, स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, टेस्ट, ईसीजी, एक्स रे, नि:शुल्क दवाईयां का मरीज उठा रहे लाभ:-सिविल सर्जन
-गांव बोह में करीब 350 मरीजो ने करवाई जांच
अम्बाला, 14 मार्च
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र गांव बोह में आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई। स्वास्थ्य मेले सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह की देखरेख में आयोजित की जा रहे हैं गांव की हेल्थ मेले में करीब 350 मरीजों ने बढ़ चढक़र अपनी जांच करवाई।
मेले में मोबाइल हेल्थ वैन में ही ब्लड सैंपल, सुगर, बी पी, टी बी की जांच, चेस्ट एक्स रे, ई सी जी की जा रही है मोबाइल वैन में की जा रही जांच की रिपोट्र्स भी 1 घन्टे में उपलब्ध करवाई जा रही है।
बोह में आयोजित मेले की व्यवस्थाओं का सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने भी निरीक्षण किया। उनके साथ नोडल ऑफिसर डॉक्टर विशाल गुप्ता, डॉक्टर सुनील हरि मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में सहज योग मेजिटेशन सेंटर भी आकर्षण का केंद्र रहा। लोगो को निरोग रहने के लिए योग- ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। खास तौर से महिलाओं को ध्यान के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को स्वास्थ्य मेला पंजोखरा साहिब में पंचायत घर पुरानी पी एच सी नजदीक ठाकुर द्वार मंदिर में आयोजित किया जा रहा है।

Leave a comment