-वीरवार को रंगिया मंडी अम्बेडकर चौक पर धर्मशाला में स्वास्थ्य मेले का किया जाएगा आयोजन।
अम्बाला, 15 मार्च
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव पंजोखरा साहिब में बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेला की व्यवस्था सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह द्वारा रही। वही मेले की देख रेख नोडल ऑफिसर डॉ0 विशाल गुप्ता, डॉ0 सुनील हरि, पंजोखरा पी एच सी इंचार्ज डॉक्टर शालिनी एम ओ द्वारा की गई। मेले में 425 मरीजों की ओपीडी रही। वही पंजोखरा साहिब पंचायत व गांव के गणमान्य व्यक्तियों का भी इस मेले को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
पंजोखरा साहिब मेले में जरनल लैब रही आकर्षण का केंद्र
स्वास्थ्य मेला पंजोखरा साहिब में जरनल लैब आकर्षण का केंद्र रही। मेले में आए सभी मरीजो के मोके पर ही एच बी, सी बी सी, आर एफ टी, एल एफ टी, ब्लड शुगर, टी बी टेस्ट करने के साथ ही 1 घंटे में ही मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध करवाई गई। जिसकी मेले में आए सभी मरीजो व लोगो ने तारीफ की। जिसको देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने रंगिया मंडी मेले में भी जरनल लैब की सुविधा मरीजो के लिए उपलब्ध करवाने के आदेश दिए है।
स्वास्थ्य मेले में पंजीकरण काउंटर, आयुष्मान कार्ड काउंटर, यू एच आई डी काउंटर, ई सी जी, मनोरोग विशेषज्ञ, जरनल मेडिसन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद विभाग, होम्योपैथिक, दवाईयां काउंटर, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, सहज योग मेजिटेशन, एन सी डी काउंटर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चमड़ी रोग विशेषज्ञ की मरीजो के लिए व्यवस्था रही। स्वास्थ्य मेलों के क्रम में वीरवार को रंगिया मंडी स्थित धर्मशाला में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।
Leave a comment