अम्बाला, 20 मार्च:-
प्रदेश के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र गांव गरनाला में सोमवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। जबकि मेले की देख रेख डिस्ट्रिक मलेरिया ऑफिसर डॉक्टर संजीव सिंगला, नोडल ऑफिसर डॉक्टर विशाल गुप्ता व डॉक्टर सुनील हरि, पंजोखरा साहिब पीएचसी इंचार्ज डॉक्टर शालिनी प्रभाकर द्वारा की गई। स्वास्थ्य मेले में 525 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। गांव गरनाला में आयोजित स्वास्थ्य मेले में मरीजों के लिए ब्लड जांच के लिए लैब का भी सेटअप भी किया गया। जहां पर मरीजों को एक घन्टे के अंर्तगत ही रिपोर्ट उपलब्ध करवाई गई।
मेले में करवाया योग अभ्यास:-
स्वास्थ्य मेले में आए हुए मरीजों को योग अभ्यास के बारे में जागरूक करने के साथ साथ मेजिटेशन का अभ्यास भी करवाया गया। मरीजों ने इसमें काफी अच्छी रुचि दिखाई और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की भी शपथ ली। मेले में आए मरीजों को बताया कि योग से ही हम निरोग रह सकते है।
आयुष्मान कार्ड की मेले में मिली सुविधा:-
स्वास्थ्य मेले में इलाज के लिए आ रहे मरीजों का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी है। लोगों मे अपनी फैमिली आईडी और आधार कार्ड के जरिए अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए।
स्वास्थ्य मेले में मरीजों के प्रवेश करते ही पंजीकरण काउंटर, हेल्प डेस्क, एनसीडी, ब्लड लैब, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सा, ईसीजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, परिवार नियोजन काउंटर, सर्जरी ओपीडी, चमड़ी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, होम्योपैथी, आयुष स्वास्थ्य अधिकारी काउंटर, दवाईयां, होम्योपैथिक फार्मेसी, आयुर्वेद फार्मेसी की मेले में व्यवस्था रही।

Leave a comment