अम्बाला :-16 फ़रवरी
पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने कहा कि गौवंश की जितनी दुर्दशा भाजपा के शासन काल मे हुई है ऐसी पहले कभी नही हुई। सरकार 9 वर्ष में गोवंश के रखरखाव लिये कोई ठोस नीति नहीं बना पाई जिसके फलस्वरूप जहां गोवंश सड़को ,गली मोहल्लों में धक्के खा रहा है वही जनता के लिये भी परेशानी का कारण बना हुआ है।।
आवारा पशुओं से परेशान किसानों का समर्थन करते हुए श्री मलौर ने कहा कि यह पशु दिनरात किसानों की फसलों को उजाड़ रहे है और किसानों के बार बार अनूरोध करने के बावजूद प्रशासन कोई सहयोग नही करता। सड़कों पर बेलगाम घूम रहे आवारा पशुओं के कारण हररोज सैंकड़ो सड़क दुर्घटनायें हो रही है अमुल्य मानव जीवन काल का ग्रास बन रहा है।। गौशालाओं में पशुओं के रखरखाव के लिये बजट का प्रावधान है लेकिन भाजपा के लोग और प्रशासनिक अधिकारी मिलजुलकर इस बजट को भी स्वयं डकार जाते है और गोवंश चारे के अभाव में गोशालाओं में दम तोड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गोवंश के नाम से जारी होने वाले बजट की भी निष्पक्ष जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके ।