अम्बाला 13 मार्च
: अम्बाला शहर के केनरा बैंक में ग्राहक आऊटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख, करनाल कार्यालय से आए अभय कुमार ने की। कार्यक्रम के दौरान केनरा बैंक के प्रवक्ता ने लघु उद्यमियों को एमएसएमई व बैंक की अन्य स्कीमों के अन्तर्गत समय पर ऋण उपलब्ध करवाने, उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों बारे महत्चपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान केनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों समेत, अनेक उद्यमी तथा बैंक उपभोक्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अनेक उद्यमियों के ऋण मौके पर स्वीकृत करके बैंक द्वारा उन्हें चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में बैंक अधिकारियों ने बैंक ऋण लेन-देन में आ रही समस्याओं का निदान किया व उनके सुझाव लिए।