अम्बाला, 06 मार्च।
अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का ध्येय है कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य बने जहां पर लगभग पौने तीन करोड़ लोगों के स्वास्थ्य का रिकार्ड मैंटेन हो सके। इस कार्य के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से इस कार्य को किया जा रहा है और इस बारे सरकार का सोचना और इस कार्य को करना काफी सराहनीय है। वे इस कार्य के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का धन्यावाद करते हैं। विधायक आज एस.ए. जैन कॉलेज अम्बाला शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह बात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
विधायक असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का अवलोकन किया। यहंा पर स्टालों के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जो जांच की जा रही थी उसको भी देखा तथा वहां पर उपस्थित लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस महीने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 12 स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जायेंगे। इसी कड़ी में आज यहां पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है जिसमें डाक्टरों की पूरी टीम मौजूद है। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर टैस्ट की सुविधा व चिकित्सकों की पूरी टीम यहां पर मौजूद रहती है। जांच के बाद सम्बन्धित व्यक्ति को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जा रही हैं। मेले के दौरान जिन व्यक्तियों के मन में टैस्ट को लेकर यदि कोई हिचक है तो उसकी काउंसलिंग करके उसका मार्गदर्शन भी किया जा रहा है। मकसद व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच करते हुए स्वास्थ्य रिकार्ड को मैंटेन करना है और ऐसा करके लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने की दिशा में कार्य किया जा सकता है। इस मौके पर विधायक ने जैन कालेज संस्थान की भी सराहना करते हुए कहा कि जैन संस्थान शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज भी यहां पर जो स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया उसमें भी उन्होंने अहम योगदान दिया है।
इस अवसर पर विधायक असीम गोयल ने सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह व उनकी पूरी टीम को भी शैल्यूट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर पूरी तन्मयता व लग्न के साथ कार्य करते हैं। आज भी स्वास्थ्य मेले में डाक्टर सम्बन्धित व्यक्ति के टैस्ट करते हुए उसका पूरा मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होने लोगों से भी आग्रह किया कि वे इन स्वास्थ्य मेलों में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, पीएमओ डा0 संगीता गोयल, मैडिशन डा0 हर्ष, कैंसर स्क्रीनिंग डा0 नीतू गांधी, डैंटल डा0 पुनित, स्कीन डा0 रोहित सिंगला, हड्डियों के डा0 विकास पोल, ईएनटी डा0 मंजु, आंखों के डा0 श्वेता, गायनी डा0 शशि, बच्चों के डा0 सुरेश कंसल, आयुष एवं होम्योपैथी डा0 राजेश कुमार, सर्जन डा0 सिवित गुप्ता, जैन कालेज मैनेजमैंट प्रधान राजेन्द्र जैन, सचिव हितेष जैन, संयुक्त सचिव राजीव जैन, प्रिंसीपल आभा बंसल, मंडल प्रधान गुरजंट सिंह, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, सकराओं सरपंच सोनू, अमन सूद, आर्यन बत्रा के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।
Leave a comment