एकम न्यास के तत्वाधान में कालका चौक स्थित पूजा होलसेल कॉम्प्लेक्स में वीरवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदान करने वालों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।इस शिविर में रक्तदाताओं ने 105 यूनिट ब्लड स्वेच्छा से डोनेट किया। एकम न्यास के प्रधान अमित चानना ने बताया कि इस शिविर में सहयोगी संस्था के रूप में फिलाडेल्फिया मिशन हॉस्पिटल ब्लड बैंक एवं पूजा कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे। एकम न्यास के मीडिया प्रभारी विपिन आनंद ने जानकारी दी कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने एकम न्यास के सदस्यों ने सक्रियता से लोगों को रक्तदान करने प्रेरित किया तथा इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही। रक्तदान करने वालों ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों व स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। नियमित रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। इस अवसर पर श्री नरेश अग्रवाल, मनोज गोयल, मुकेश जिंदल, दीपक गोयल, पवन शर्मा, मोहित धीमान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।