अम्बाला, 7 अप्रैल
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने वीरवार को अपने कार्यालय में स्वामित्व योजना, अमृत सरोवर, परिवार पहचान पत्र के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए इन सभी विषयों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना के तहत सभी बीडीपीओज से उनके खंडों के मुताबिक प्रॉपर्टी आईडी की पैंडेंसी व उसके वितरण बारे समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित बीडीपीओ को निर्देश दिये कि इस विषय के तहत जो भी पैंडेंसी हैं, उसका बेहतर समन्वय के साथ निपटान करें। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत से सम्बन्धित भूमि के जो भी केस उपायुक्त कार्यालय द्वारा डिसाइड कर दिये गये हैं, उस भूमि पर विभाग एवं पंचायत अपना कब्जा लेना सुनिश्चि करे। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के तहत गांवों में वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जो भी पैंडेंसी है, उस बारे भी समीक्षा की और इस विषय में भी बेहतर समन्वय के साथ जो भी पैंडेंसी है, उसे दूर करने के निर्देश दिये। अमृत सरोवर विषय के तहत पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता नवदीप से जानकारी ली। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि अमृत सरोवर के तहत जिला में 75 तालाबों तथा मनरेगा के तहत 60 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उपायुक्त ने इन दोनो विषयें पर समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान सभी बीडीपीओज को यह भी कहा कि वे गांव की जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आती हैं, उनका भी वे बेहतर समन्वय के साथ जल्द से जल्द निपटान करें। बैठक में अंडर ट्रेनिंग आईएएस निशा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, कार्यकारी अभियंता नवदीप, बीडीपीओ सजंय टांक, सुशील कुमार, किन्नी गुप्ता के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment