अम्बाला, 28 फरवरी
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने मंगलवार को एनआईसी कार्यालय अम्बाला शहर में सडक़ सुरक्षा समिति की एक बैठक लेते हुए एंजैडे में रखे बिंदुओ बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसडीएम वीसी के माध्यम से जुड़े।
सचिव आरटीए सुशील कुमार ने सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक के तहत एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे बिंदुवार उपायुक्त को सम्बन्धित विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई बारे अवगत करवाया। बैठक में ब्लैक स्पोट, रोड़ सेफ्टी ऑडिट, मॉर्डन सडक़ (5 किलोमीटर), सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी, यातायात नियमों की अवहेलना पर पुलिस व आरटीए द्वारा की गई कार्रवाई, पिछली बैठक के दौरान एंजैडे में रखे बिंदुओं पर की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत आरटीए व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे समय-समय पर मापदंडों के तहत स्कूली वाहनों की चैकिंग करना सुनिनिश्चत करें। उपायुक्त ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि नेशनल हाईवे पर कहीं पर भी सडक़ पर वाहन नहीं खड़े होने चाहिएं और यदि कहीं पर भी यदि अस्थाई तौर पर अवैध निर्माण है उस अवैध निर्माण को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ हटवाना सुनिश्चित करवाएं। एनएचएआई के अधिकारियों को जहां पर अवैध कट हैं उनको बंद किए जाने के साथ-साथ जहां पर साईन बोर्ड नहीं है उन्हें लगवाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान आईआरएडी पोर्टल के माध्यम से जहां पर सडक़ दुर्घटनाएं ज्यादा हुई है उन स्थानों बारे भी विस्तार से चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे इन स्थानों का जायजा लेते हुए जो भी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा सकते है उन्हें करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इस दौरान कालका चौक, सुल्तानपुर चौक, सैनिक रैस्ट हाउस, राय मार्किट चौक, साहा चौक, धुलकोट नजदीक जेल लैंड ब्रिज, जंडली ब्रिज, अम्बाला चौक नारायणगढ़ व अन्य स्थानों बारे चर्चा करते हुए समीक्षा की। उपायुक्त ने ओवर स्पीड वाहनों के साथ-साथ यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी पुलिस को शिकंजा कसने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों की अवहेलना करता है नियमानुसार कार्रवाई करे।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जहां पर भी सडक़ों के नजदीक पेडों की टहनियों की छंटाई का कार्य करना है उस कार्य को करें तथा लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सडकों पर मार्किंग, बलिंकर, स्पीड टेबल तथा सफेद पट्टी से सम्बन्धित व जो भी अन्य कार्य करने है उसे भी करें।
बैठक में आरटीए सचिव सुशील कुमार, एसडीएम दर्शन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी, कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, एसएचओ ट्रैफिक जोगिन्द्र कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a comment