आज पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ,अंबाला शहर में इंग्लिश प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र व
डीएवी गान के साथ की गई। हर हाउस से चयनित 15 विद्यार्थियों ने गजब का नाट्य कौशल दिखाते हुए नैतिक मूल्यों की विभिन्न झलकियां दिखाई। सभी नाटक एक से बढ़कर एक थे। बच्चों ने सच्चाई, आभार, पशु प्रेम, बड़ों का सम्मान, संयम, देश प्रेम, गुरुजनों का सम्मान आदि कई नैतिक मूल्यों की झांकियां दिखाई।
इस अवसर पर हीलिंग टच हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन लेफ्टिनेंट कर्नल राजकुमार बक्शी मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन सबसे अधिक अनिवार्य है। बच्चों को अपने गुरुजनों का आदर करते हुए ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास जगाती हैं।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि सभी बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभा छिपी होती है, और इस तरह की प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। वे स्टेज के माध्यम से अपनी कला का विकास कर सकते है। जो कि भविष्य में भी उनके काम आती है।
मुख्य अतिथि व स्कूल प्राचार्य द्वारा सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।