अम्बाला, 09 मार्च
आयुष्मान भारत योजना के तहत वीरवार को प्रेमनगर स्थित सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर मुख्य अतिथि का डा0 संगीता गोयल व अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। स्वास्थ्य मेले के दौरान विधायक ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर डाक्टरों द्वारा सम्बन्धित व्यक्तियों की जो जांच एवं मार्गदर्शन किया गया था उस कार्य का भी अवलोकन किया।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इस माह में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से अधिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी में आज यहां पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करके लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सोच है कि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे, हरियाणा स्वस्थ बनें, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच हो, इसके दृष्टिगत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करके इस कार्य को किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य मेलों में लोग भी आगे आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रहे हैं, 13 अप्रैल को जंडली में व 15 अप्रैल को गांव नन्यौला में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा।
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि इन मेलों के माध्यम से लोगों की जो भी सहायता एवं स्वास्थ्य की जांच की जानी है उस कार्य को किया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें, इसके लिए प्रतिबद्ध है। आज लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य मेलों के दौरान जहां डाक्टरों द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है वहीं उन्हें निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जा रही है। इन मेलों में हर प्रकार की बीमारी से सम्बन्धित टैस्ट भी किए जा रहे हैं। मेलों की जो फीडबैक है वह भी बेहतर आ रही है। आमजन में विश्वास पैदा हो रहा है कि उन्हें घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित यदि किसी व्यक्ति की कोई त्रुटि है उस कार्य को भी नियमानुसार दस्तावेजों के माध्यम से ठीक करने का काम किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भी यदि किसी व्यक्ति का कार्ड नहीं बना है उसका भी मार्गदर्शन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मेलों के दौरान आंख, कान, नाक, त्वचा, मैडिशन, हड्डी रोग, होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा मेले में आ रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में पहुंचे लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होने विधायक असीम गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके घर द्वार नजदीक ही स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाना काफी सराहनीय है। इन मेंलों के माध्यम से लोग सुगमता से अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं और उन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद डाक्टरों द्वारा परामर्श के साथ-साथ दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होने इन मेलों के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार का भी दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।
इस मौके पर डा0 संगीता गोयल, डा0 विजय कुमार, पार्षद यतिन बंसल, संजीव गोयल टोनी, पुष्पा गुप्ता, प्रीतम सिंह गिल, राजेश गोयल, अनिल गुप्ता, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, सुंदर ढींगरा, ज्योति बक्शी, शशि, टी.पी. सिंह, अरूण सिंह, विजय सिंह, कवंलजीत, हीरालाल शर्मा, सोमनाथ गुप्ता, रमेश धीमान, इन्द्र कक्कड, विनोद जांगडा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
Leave a comment