आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के सर्जरी विभाग में एंडोट्रेनर्स, टांका लगाने की तकनीक और स्टेपलिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला सोमवार को शुरू हो गई। यह कार्यशाला 20 से 22 मार्च तक रहेगी। इस कार्यशाला में एंडोट्रेनर्स, टांका लगाने की तकनीक और स्टेपलिंग में के नये रूपों और नवीनीकरण को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य फैकल्टी और रेजिडेंट सर्जनों के सर्जिकल कौशल को बढ़ाना है और स्टेपलिंग हाल के अपडेट पर चर्चा करना है। कार्यशाला की शुरुआत एमडी डा. गुणतास गिल ने की। उन्होंने कहा कि सर्जरी विभाग इस तरह की कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर सर्जिकल क्षेत्र में उन्नत शैक्षिक प्रशिक्षण प्रदान करने में सहयोग करता है। उन्होंंंने कहा कि यह कार्यशालाएं नवोदित सर्जनों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो सर्जरी विभाग का हिस्सा हैं और सम्बंधित लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।