आज मुरलीधर डीएवी विद्यालय के जूनियर विंग के प्रांगण में कक्षा दूसरी की गुडलक पार्टी का आयोजन किया गया I विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी मुख्य अतिथि रहे I कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया I उसके उपरांत मिस डीएवी व मास्टर डीएवी और मिस परसनेलिटी व मास्टर परसनेलिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमे तीन चरण रखे गए I पहला चरण सेल्फ इंट्रोडक्शन, दूसरा चरण रैंप वाक व तीसरा चरण जी के क्विज का रखा गया I बच्चो ने बहुत ही सुन्दर ढंग से सभी प्रश्नो के उत्तर दिए I पार्टी ड्रैस मे बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे थे I मिस डीएवी नमरीत कौर व मास्टर डीएवी निरमित भाटिया रहे I मिस परसनेलिटी यशिका व मास्टर परसनेलिटी सुबरनो रहे I निर्णायक मंडल मे श्रीमती माला व श्रीमती नेहा रही I कार्यक्रम के बीच मे लेज़ी डांस व फ्री फिलर आइटम प्रस्तुत की गई I जिसमे बच्चो को मोबाइल रेडिएसन पर मैसेज दिया गया I आरची व नमरीत छात्राओं द्वारा थेंक्यू स्पीच दी गई I
अंत मे प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी द्वारा सभी बच्चो की प्रतिभा की खूब प्रशंसा की गई I उन्होने सभी बच्चो को नए सत्र मे सीनियर विंग मे आने की शुभकामनायें भी दी I उन्होने सभी बच्चो को मेहनत व लगन से पढ़ लिख कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया I इस प्रकार कोऑर्डिनेटर श्रीमती शमा शर्मा की अध्यक्षता मे गुड लक पार्टी आनंदमयी ढंग से संपन्न हुई I
Leave a comment